
मुंबई में बुधवार की सुबह से ही भारी बारिश हो रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलेब्स जो मुंबई में रह रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर कर खुशी जताई है और ऐसा ही 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के अभिनेता वरुण धवन ने भी किया है. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर मुंबई के मौसम को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है. वरुण धवन ने भी बारिश में खूब मस्ती की. वरुण अपने घर से बाहर भी निकले और कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की.
वरुण ने शेयर की शर्टलेस तस्वीरें
इतना ही नहीं वरुण ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बारिश में अपनी छत पर खड़े हैं और शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, "मुंबई की बारिश..! जब मैं छोटा था तब मुझे हमेशा बारिश में खेलना अच्छा लगता था, लेकिन आज जब मैं खूब काम करता हूं, तो आज भी इस बारिश में खड़े होकर इसे एन्जॉय करने में खूब मजा आया.
वरुण धवन की ये फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही है, वरुण ने जो वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. उसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दिस इज़ प्रिटी वाइल्ड" एक्टर की तस्वीरों पर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने कमेंट करते हुए कहा है कि ”बारिश में आग लगा रहे हो मिस्टर वरुण धवन”

तुम्हारी याद आती है... बेटी सोनम कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर का पोस्ट
आपको बता दें इससे पहले वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक डॉक्टर से बातचीत की थी, जहां उन्होंने मेडिकल स्टाफ के खिलाफ हो रही हिंसा और इसके समाधान पर बात की. डॉ मनन वोरा ने कहा कि वे चाहते हैं लोग इस बात को समझें कि अगर किसी भी मरीज का निधन हो जाता है, तो यह डॉक्टर की गलती नहीं है. अभिनेता का यह पूरा इंस्टाग्राम लाइव डॉक्टरों के प्रति उत्पीड़न और उसे रोकने के इर्द-गिर्द घूमता रहा था.
5G रेडिएशन: कोर्ट की फटकार के बाद बोलीं जूही- शोर में जरूरी मैसेज कहीं खो गया
इन फिल्मों में आएंगे एक्टर नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो वे कृति सेनन के साथ अपनी अगली फिल्म 'भेड़िया' में नजर आएंगे. वे टीम के साथ अरुणाचल प्रदेश में थे. वे अनिल कपूर, नीतू कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जीयो' में भी दिखाई देंगे.