फाइनली वरुण धवन और जाह्ववी कपूर के फैंस का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. लंबे समय से रिलीज के लिए टलती आ रही फिल्म 'बवाल' को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है. पहले यह फिल्म 2023 में 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में खामी की वजह से टाल दी गई, जबकि फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले ही पुरी हो चुकी है.
वरुण-जाह्नवी की पहली फिल्म
इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएगी. फैंस भी दोनों को स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. इसे देखते हुए मेकर्स ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'बवाल' की फाइनल अनाउंसमेंट कर दी है. टीम ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी. फिल्म वरुण धवन के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल को लेकर लगातार दर्शकों के बीच बातें हो रही थी. बताया जा रहा था कि फिल्म की रिलीज अपने VFX की वजह से रुकी हुई थी. इस फिल्म को 'छिछोरे' डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला (जिसने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता) ने नितेश तिवारी के साथ मिलकर बनाया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल को बरकरार रखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
National Award-Winners #SajidNadiadwala & @niteshtiwari22 are back with #BAWAAL. Watch their epic creation on 6th October 2023 in theatres near you!
Starring @Varun_dvn & #JanhviKapoor @earthskynotes @ashwinyiyer @WardaNadiadwala— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 22, 2023
क्यों रुकी रिलीज
फिलहाल 6 अक्टूबर की तारीख को और कोई हिंदी फिल्म रिलीज के शेड्यूल नहीं है. माना जा रहा है कि इसलिए मेकर्स ने इस डेट को फाइनल किया है, ताकि किसी और फिल्म से क्लैश ना हो. इस फिल्म के साथ पुरस्कार विजेता निर्माता-निर्देशक की जोड़ी फिर से साथ आई है. जनता का भरपूर मनोरंजन करने वाली यह फिल्म अपने शानदार कंटेंट के साथ दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने का वादा करती है.
बवाल एक लव स्टोरी बताई जा रही है. इसकी शूटिंग पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्स्टर्डम, क्राको, वारसॉ के साथ-साथ भारत में भी हुई थी. 'बवाल' का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है.