scorecardresearch
 

वरुण धवन ने दी जन्मदिन की बधाई, हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट ने हिंदी में दिया जवाब

वरुण धवन ने हाल ही में अपने पसंदीदा हॉलीवुड एक्टर क्रिस प्रैट को एक नए अंदाज में जन्मदिन की बधाई है. वहीं क्रिस भी वरुण के इस अनोखे जन्मदिन की विश को इग्नोर नहीं कर पाए और वरुण के इस गेस्चर के लिए क्रिस ने हिंदी में कहा 'शुक्रिया'..

Advertisement
X
Varun Dhavan & Chris Pratt
Varun Dhavan & Chris Pratt

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच की दूरी कम होती नजर आई है. इसका बहुत बड़ा कारण डिजिटल प्लैटफॉर्म को माना जा रहा है. हाल ही में लोकी फेम टॉम हिडलस्टन शाहरुख को अपना पसंदीदा एक्टर बताया, तो वहीं अब वरुण धवन और गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी के एक्टर क्रिस प्रैट के बीच की यह वर्चुअल बातचीत भी इन दो इंडस्ट्री की दोस्ती को लेकर एक बेहतरीन मिसाल पेश करती है. 

वरुण धवन के हॉलीवुड फिल्मों के प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है. हाल ही में वरुण ने द टूमॉरो वॉर के ट्रेलर की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक बेहतरीन पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट पर क्रिस प्रैट ने रियेक्ट करते हुए वरुण और इंडियन फैंस को धन्यवाद भी कहा था. 

 

 

वरुण की खुशियों का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें ऑनस्क्रीन क्रिस प्रैट से बातचीत करने का मौका मिला. मजेदार बात यह थी कि इंटरव्यू के दौरान वरुण ने क्रिस का वर्चुअल जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया. वरुण ने अमेजॉन प्राइम के साथ मिलकर क्रिस प्रैट के साथ लाइफ सेशन किया. इस दौरान वरुण क्रिस के लिए हाथों में केक थामे खड़े थे. उन्होंने क्रिस को जन्मदिन की बधाई देते हुए कैंडल को ब्लो करने को कहा. उन्होंने यह भी जाहिर किया कि यह पहली जूम पार्टी थी, जिसका आयोजन अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा किया गया था.

Advertisement

वरुण ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है. इस वीडियो में क्रिस हिंदी बोलने की कोशिश करते क्रिस को देखकर आप भी खुद की हंसी रोक नहीं पाएंगे. जैच डीन द्वारा लिखित और क्रिस मैके द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एडविन हॉज, सैम रिचर्डसन, बेट्टी गिलपिन, मैरी लिन राजस्कब और रयान कीरा आर्मस्ट्रांग भी हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement