कोरोना वायरस जिस तरह से सेलेब्स के बीच फैलता दिख रहा है, उसने कईयों के न्यू ईयर प्लान्स को चौपट कर दिया है. करीना और उनकी गर्ल गैंग जहां कोरोना को मात दे चुके हैं, वहीं अब एक और कपूर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कोरोना होने के बाद से क्वीरनटीन में हैं.
कैसे हुआ था अर्जुन कपूर को कोरोना?
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर बीकानेर गए थे. वहां से वापसी के दौरान उनकी टेस्टिंग की गई जिसमें दोनों की रिपोर्ट पोजिटिव आई. फिर BMC ने 25 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट की लिस्ट बनाई जिसमें 4 लोग कोविड पोजिटिव पाए गए हैं. इन 4 लोगों में क्लोज फ्रेंड्स शामिल हैं. वहीं अर्जुन कपूर के कजिन भाई मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अन्तरा मारवाह भी कोविड पोजिटिव हैं.
अनन्या पांडे की कजिन Alanna हुईं रोमांटिक, jacuzzi में मंगेतर संग लिया हॉट बाथ
कोरोना होने के बाद अर्जुन कपूर ने इंस्टा पर पोस्ट तक फैंस को इसकी जानकारी दी थी. अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी के लिए भी गए थे. जहां करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा शामिल थीं. वहीं रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी भी कोरोना की चपेट में आए हैं.
रिया के घर भी पिछले दिनों गेट टुगेदर पार्टी हुई थी. जहां करीना-करिश्मा, अमृता शामिल थीं. करीना-अमृता को कोरोना होने के बाद रिया ने अपना टेस्ट कराया था. लेकिन तब वो निगेटिव आई थी. पर इस बार रिया पॉजिटिव पाई गई हैं. फैंस जल्द से जल्द अर्जुन कपूर और उनकी बहन के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. अफसोस है कि क्वानरटीन होने की वजह से इस बार अर्जुन कपूर का न्यू ईयर सेलिब्रेशन बोरिंग बीतेगा. वे फैमिली संग पार्टी या गेट टुगेदर नहीं कर सकेंगे.