
आजकल सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर घूमते-फिरते एक्ट्रेस के बारे में कुछ ना कुछ पढ़ने को मिल जाता है. पिछले कुछ दिनों से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वही वीडियो जिसमें वो बार-बार I Love You कह रही हैं. अब उर्वशी ने इस वायरल वीडियो का सच बयां किया है. आइये जानते हैं कि आई लव यू पोस्ट पर उर्वशी का क्या कहना है.
वायरल वीडियो का सच क्या है?
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं. वो अकसर ही कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक प्यारभरा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बार-बार किसी से कहती दिख रही हैं कि 'एक बार आई लव यू कह दो. एक बार आई लव यू बोल दो प्लीज.' उर्वशी ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया. ये बात इंटरनेट पर वायरल हो गई.
#RishabhPant trying to focus on cricket to cement his position in the playing XI
— Alter Ego (@imAlter_ego) October 11, 2022
Meanwhile, #UrvashiRautela.. pic.twitter.com/3yKbYszsGv
अब वीडियो पर सफाई देते हुए उर्वशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इन दिनों मेरा आई लव यू वीडियो वायरल हो रहा है. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि ये वीडियो सिर्फ एक्टिंग मकसद से था. ये एक डायलॉग सीन के लिए डायरेक्ट किया गया था. ना ही ये किसी स्पेशल व्यक्ति के लिये था और ना ही वीडियो कॉल का हिस्सा है.'

ऋषभ पंत से किया गया कनेक्ट
काफी वक्त से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है. इसलिये उर्वशी इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट करती हैं, उसे ऋषभ पंत से जोड़ कर देखा जाता है. आई लव यू वीडियो के साथ भी ऐसा हुआ. पर अब उर्वशी ने क्लीयर कर दिया है कि ये वीडियो सिर्फ एक डायलॉग है. वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्वशी रौतेला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं.
कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि उर्वशी, ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को चियर करने गई हैं. वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गई हैं. अब उर्वशी वहां क्यों हैं और किस काम के लिये गई हैं. ये भी जल्द ही पता चल जाएगा.