scorecardresearch
 

'किसी को मेरी परवाह नहीं', ऋषभ पंत संग बार-बार नाम जुड़ने से परेशान उर्वशी रौतेला, बोलीं- स्टॉकर कहकर बुली करते हैं

आये दिन उर्वशी अपनी पोस्ट की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड होती रहती हैं. यूजर्स का कहना है कि वो ऋषभ पंत को स्टॉक करती हैं. इन सारे आरोपों पर जवाब देते हुए उर्वशी ने लिखा, पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ. मुझे स्टॉकर कहकर बुली किया जा रहा है. किसी को मेरी चिंता नहीं है.

Advertisement
X
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत
उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत

उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. उर्वशी की हर पोस्ट कुछ ना कुछ गहरी बात कहती दिखती है. एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज देख कर यूजर्स ने उसे ऋषभ पंत से जोड़ कर देखा. कई लोगों ने उर्वशी पर ऋषभ पंत को स्टॉक करने का इल्जाम भी लगाया. इन सारे आरोपों पर उर्वशी ने रिएक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.  

उर्वशी ने किया रिएक्ट 
आये दिन उर्वशी अपनी पोस्ट की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड होती रहती हैं. उर्वशी को फॉलो करने वालों का कहना है कि वो ऋषभ पंत को स्टॉक करती हैं. इससे पहले भी उन पर कई मीम बन चुके थे. आखिरकार वो वक्त आया जब उर्वशी ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दे डाला. 

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी लिखती हैं, पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ. मुझे स्टॉकर कहकर बुली किया जा रहा है. किसी को मेरी परवाह नहीं है. ना ही कोई मेरा सपोर्ट करने वाला है. एक स्ट्रांग महिला वही है, जो गहराई को फील करके खूब प्यार करती है. उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं. वो नाजुक भी है और मजबूत भी. एक महिला दुनिया के लिये तोहफा है. 

Advertisement

करवा चौथ की दी बधाई
प्यार और गमभरी शायरी से पहले उर्वशी रौतेला ने सभी को करवा चौथ की बधाई दी थी. ऐसा माना जाता है कि उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत रिश्ते में थे. पर अब दोनों साथ में नहीं हैं. कुछ वक्त पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये एक-दूसरे पर निशाना भी साधा था. इंस्टा पोस्टा का ये सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अब हर बात पोस्ट में ही कही जाने लगी है. वहीं जब ऋषभ पंत टी-20 वर्ल्डकप के लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, तो उर्वशी भी वहां जा पहुंची. इसके बाद दोनों को लेकर लोगों का शक और मजबूत हो गया. 

ये बात इतनी आगे बढ़ गई कि उर्वशी को अपनी सफाई देने के लिये वीडियो शेयर करना पड़ा. उम्मीद है कि अब लोग उर्वशी की बात को आसानी से समझ गये होंगे और उनके चाहने वाले उन्हें पूरा सपोर्ट करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement