scorecardresearch
 

लड्डू देखकर ट्विंकल खन्ना ने गाया ऐसा गाना, नहीं सुना होगा इतना बेसुरा

हर किसी में एक खास क्वालिटी होती है. वहीं ट्विंकल खन्ना में एक नहीं, बल्कि कई सारी खासियत हैं. कुछ समय पहले ही पता चला कि ट्विंकल खन्ना सुरीली आवाज में गाना भी गाती हैं. पर पता नहीं, क्यों उन्होंने दुनिया से अपनी ये क्वालिटी छिपा कर रखी थी.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं ट्विंकल खन्ना
  • लोगों से क्यों छिपाया था हुनर

ट्विंकल खन्ना एक मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. वो एक एक्टर, राइटर, होस्ट, और डिजाइनर हैं. ट्विंकल खन्ना में ये सारे हुनर होने के साथ-साथ एक हुनर और भी है. ट्विंकल खन्ना जितना अच्छा लिखती और बोलती हैं, उतनी ही अच्छी सिंगिंग भी करती हैं. आपको शायद ऐसे हमारी बातों पर यकीन न हो. इसलिये यकीन दिलाने के लिये ट्विंकल खन्ना का वीडियो भी लाये हैं. 

एक अच्छी गायक हैं ट्विंकल 
हर किसी में एक खास क्वालिटी होती है. वहीं ट्विंकल खन्ना में एक नहीं, बल्कि कई सारी खासियत हैं. कुछ समय पहले ही पता चला कि ट्विंकल खन्ना सुरीली आवाज में गाना भी गाती हैं. पर पता नहीं, क्यों उन्होंने दुनिया से अपनी ये क्वालिटी छिपा कर रखी थी. सालों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके अपनी गायिकी का हुनर दिखाया है.

Pamela Anderson: पांचवें पति से तलाक लेने जा रही बिग बॉस कंटेस्टेंट, जानें क्यों टूटी शादियां

 

वीडियो में ट्विंकल खाना के सामने लड्डू की एक प्लेट रखी हुई दिख रही है. हाथ में टी मग लिये ट्विकंल खन्ना गाना गाती हैं कि 'मेरा दिल भी कितना पागल है'. आइकॉनिक सॉन्ग को ट्विंकल खन्ना की आवाज में सुनना बेहद मजेदार रहा. लोग ट्विंकल की गायिकी के बारे में कुछ इससे पहले उन्होंने खुद बता कि वो कितना बेसुरा गाती हैं. देखा न कितनी अच्छी हैं ट्विंकल. 

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं 37 साल की एक्ट्रेस Hamsa Nandini, बाल्ड लुक में फोटोशूट वायरल

क्यों पड़ी गाना गाने की जरुरत?
वीडियो शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने कैप्शन में लिखा है, खाऊं या ना खाऊ? इस सवाल से हेमलेट को भी नहीं जूझना पड़ा होगा, क्योंकि किसी ने उसे नाश्ते में लड्डू ऑफर नहीं किए. इस दुविधा से बचने के लिये मैंने गाना गाने लगती हूं, ताकी मेरा मुंह व्यस्त रहे. मुझे पता है कि मैं कितना खराब गाती हूं. ट्विंकल खन्ना का गाना सुनने के बाद हर कोई उन्हें मोटीवेट करने में लगा. 

वैसे एक्ट्रेस की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, जो उन्होंने अपनी गायिकी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखने की हिम्मत दिखाई. आपको गाना पसंद आया या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement