scorecardresearch
 

डिंपल की फिल्म 'टेनेट' रिलीज, ट्व‍िंकल ने BTS वीड‍ियो शेयर कर जताई खुशी

टेनेट, मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फ‍िल्म है. इसमें डिंपल ने जॉन डेविड वाश‍िंगटन और रॉबर्ट पैट‍िसन के साथ स्क्रीन शेयर किया है. फ‍िल्म में डिंपल ने प्रिया का किरदार निभाया है.

Advertisement
X
ट्व‍िंकल खन्ना-डिंपल कपाड़‍िया
ट्व‍िंकल खन्ना-डिंपल कपाड़‍िया

डिंपल कपाड़‍िया की हॉलीवुड मूवी टेनेट रिलीज हो गई है. फिल्म में अपनी मां डिंपल के काम को देखकर ट्विंकल खन्ना काफी खुश हैं. उन्होंने मां के नाम एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने टेनेट फिल्म से डिंपल के बिहाइंड द सीन्स के कुछ शॉर्ट क्ल‍िप्स शेयर किए हैं.

ट्व‍िंकल लिखती हैं- 'ईस्ट या वेस्ट, ड‍िंपल इज द बेस्ट! मैंने कभी नहीं सोचा था क‍ि मैं अनु मल‍िक के गाने को इतना बेहतरीन अंदाज दे सकती हूं पर इसे तो करना ही था. #prouddaughter #behind thescenes'. ट्व‍िंकल के इस पोस्ट से जाहिर है क‍ि वे अपनी मां के काम से गर्व महसूस कर रही हैं. वीड‍ियो में डिंपल के बिहाइंड द सीन्स हैं जिसमें डिंपल फिल्म के दूसरे कास्ट के साथ सीन शूट करती देखी जा सकती हैं.

मालूम हो कि टेनेट, मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फ‍िल्म है. इसमें डिंपल ने जॉन डेविड वाश‍िंगटन और रॉबर्ट पैट‍िसन के साथ सक्रीन शेयर किया है. फ‍िल्म में डिंपल ने प्रिया का किरदार निभाया है.

ट्व‍िंकल से पहले उनके कज‍िन करण कपाड़‍िया ने भी डिंपल का यह बिहाइंड द सीन्स वीड‍ियो क्ल‍िप शेयर किया था. उन्होंने भी डिंपल के काम पर गर्व जताते हुए लिखा था- 'मैं कितना गर्व महसूस कर रहा हूं.' करण ने रॉबर्ट पैट‍िसन के साथ एक सेल्फी भी शेयर कर उन्हें बैटमैन के ट्रेलर पर बधाई दी थी. बता दें डिंपल को पिछली बार फिल्म अग्रेजी मीड‍ियम में देखा गया था. इसमें उन्होंने करीना कपूर की मां का किरदार निभाया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement