scorecardresearch
 

नन्ही Twinkle Khanna की Dimple Kapadia संग थ्रोबैक फोटो वायरल, फैन्स बोले- इनके स्टाइल को कोई बीट नहीं कर सकता

ट्विंकल खन्ना की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने फोटो को खूबसूरत बताया है. वहीं, टिस्का चोपड़ा का कहना है कि आप तीनों ही ज्यादा क्यूट लग रहे हैं और अच्छी तरह ड्रेस्ड भी हैं.

Advertisement
X
ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्विंकल ने शेयर की थ्रोबैक पोस्ट
  • बहन रिंकी संग आईं नजर
  • सिंगल मदर रहीं डिंपल कपाड़िया

एक्ट्रेस और लेखिका ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इनका चैट शो 'ट्वीक इंडिया' भी काफी पॉपुलर है. इंस्टाग्राम पर हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने बचपन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. नन्ही ट्विंकल खन्ना अपनी मां डिंपल कपाड़िया संग बैठी नजर आ रही हैं. वहीं, डिंपल की गोद में ट्विंकल की छोटी बहन रिंकी खन्ना हैं. इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने ऑगस्टी रॉडिन्स का मशहूर ब्रॉन्ज स्कल्पचर 'द थिंकर' भी अटैच किया है. ट्विंकल की इस पोस्ट की खास बात उसका कैप्शन है. फैन्स के दिमाग में इसे पढ़कर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 

ट्विंकल ने शेयर की पोस्ट
पोस्ट शेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने लिखा, "किसने ज्यादा अच्छा पोज किया हुआ है? मेरा जवाबः रॉडिन्स द थिंकर ने, लेकिन मैं ज्यादा क्यूट नजर आती थी. आप अपना वोट भी यहां दे सकते हैं. मैं आप सभी को क्लैरिफाई कर दूं कि मेरे दोस्त मुझे इस फोटो को लेकर मैसेज तो कर रहे हैं, लेकिन हम तीनों में से किसी में भी पोज देने का कोई कॉम्पिटिशन नहीं चल रहा है. हम तीनों की तुलना रॉडिन्स थिंकर से की जा सकती है, पुराने दिन."

ट्विंकल खन्ना की इस पोस्ट पर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने फोटो को खूबसूरत बताया है. वहीं, टिस्का चोपड़ा का कहना है कि आप तीनों ही ज्यादा क्यूट लग रहे हैं और अच्छी तरह ड्रेस्ड भी हैं. एक फैन ने लिखा, "मम्मी ज्यादा अच्छा पोज दे रही हैं जो वह देती आई हैं और वह इसमें माहिर रही हैं." डिंपल कपाड़िया के एक फैन ने लिखा कि आपकी मम्मी को स्टाइल और पोज में कोई बीट नहीं कर सकता है. सॉरी.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय संग शेयर की कैंडिड फोटोज, आखिरी तस्वीर है मजेदार

डिपंल कपाड़िया आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक्टिंग की दुनिया में नाम रोशन कर रही हैं. हालांकि, ट्विंकल और रिंकी दोनों ने ही एक्टिंग फील्ड को अलविदा कह दिया है. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां सिंगल मदर थीं, जिसके चलते उन्होंने एक्टिंग करनी शुरू की थी, लेकिन वह शुरू से ही जानती थीं कि वह इसके लिए नहीं बनी हैं. डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं, जिसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी एक्ट्रेस ने अकेले ही संभाली.

 

Advertisement
Advertisement