scorecardresearch
 

मां-बाप की थ्रोबैक फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुईं Saba Ali Khan, दिया करारा जवाब

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में शर्मिला और मंसूर को शाही अंदाज में देखा जा सकता है. दोनों के गले में माला थी और वह जमीन पर बैठे थे. सबा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, 'रॉयल शादी... मेरे माता-पिता की सगाई. काश मैं भी वहां होती. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सबा को इंटरनेट यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

Advertisement
X
सबा अली खान, शर्मीला टैगोर
सबा अली खान, शर्मीला टैगोर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सबा ने मां-बाप की फोटो शेयर की थी
  • ट्रोल ने सबा को मारा ताना
  • सबा ने ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सबा अपने परिवार से बेहद प्यार करती हैं और अक्सर परिवार के सदस्यों की नई-पुरानी तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल ही में सबा अली खान मां शर्मिला टैगोर और दिवंगत पिता मंसूर अली खान पटौदी की सगाई की थ्रोबैक तस्वीर को शेयर किया था.

सबा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में शर्मिला और मंसूर को शाही अंदाज में देखा जा सकता है. दोनों के गले में माला थी और वह जमीन पर बैठे थे. सबा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, 'रॉयल शादी... मेरे माता-पिता की सगाई. काश मैं भी वहां होती. इस तस्वीर को शेयर करने के बाद सबा को इंटरनेट यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba (@sabapataudi)

ट्रोल ने मारा ताना

कुछ ने तो सबा अली खान को ट्रोल भी कर दिया. एक यूजर ने सबा के फोटो पर कमेंट किया, 'ऐसा लगता है कि आप अपने माता-पिता के अतीत और भाई-बहनों के वर्तमान में जीती हैं. अपने लिए जियो. अगर हम उनमें दिलचस्पी रखते हैं तो उन्हें फॉलो करेंगे, आपको नहीं.'

Saif Ali Khan ने खत्म की 'आदिपुरुष' की शूटिंग, करीना कपूर ने किया रिएक्ट

Advertisement

सबा ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'हमारे पास हमेशा एक विकल्प होता है... मैं अपने माता-पिता और अतीत से प्यार करती हूं ..अच्छा समय था. मैं अपने भाई-बहन से भी प्यार करती हूं. और थोड़ा-सा खुद से प्यार करती हूं. तो मेरे लिए सबकुछ में से कुछ ना कुछ काम करता है. आप वही करो जो आपको अच्छा लगता है. आपका वीकेंड अच्छा रहे. सुरक्षित रहिए.'

सबा अली खान अपने भाई सैफ अली खान और उनके परिवार की तस्वीरें भी शेयर रहती हैं. सबा को अपने भतीजे-भतीजियों और भांजी से बेहद प्यार हैं. इसके अलावा वह मां-बाप और बहन भाई संग भी बिताए समय को याद करती रहती हैं. सबा को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है. वह पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर हैं.

 

Advertisement
Advertisement