संजय दत्त की फिल्म तोरबाज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म की कहानी एक्स आर्मी डॉक्टर से क्रिकेट कोच बने इंसान (संजय दत्त) के बारे में है, जो अफगानिस्तानी रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले बच्चों का भला करना चाहता है लेकिन उसके आगे कई बड़ी चुनौतियां हैं. ऐसे में उसे बच्चों का भविष्य बचाने के लिए और अपने मकसद को पूरा करने के लिए जी जान लगनी पड़ेगी. आइये बताएं कैसा है ट्रेलर:
तोरबाज के ट्रेलर में क्या है खास?
संजय दत्त का किरदार रिफ्यूजी कैंप में जिन बच्चों की मदद करने गया है, वो आतंकवादियों के निशाने पर हैं. इन बच्चों की किस्मत में आतंकवाद का हथियार और सुसाइड बॉम्बर बनना है. खुद अपने अतीत से लड़ रहे संजय दत्त इन बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देकर उनकी किस्मत को पलटने का प्रयास कर रहे हैं.
ट्रेलर में आपको राहुल देव विलेन के किरदार में नजर आयेंगे. राहुल एक आतंकवादी गैंग के लीडर बने हैं, जिनकी नजर रिफ्यूजी कैंप के बच्चों पर है. उनका अंदाज और बोलने का तरीका ट्रेलर में काफी अच्छा लग रहा है. इसके अलावा नरगिस फाखरी की एक झलक भी आपको इस ट्रेलर में देखने को मिलेगी. संजय दत्त अपने ही अंदाज में हैं और काफी अच्छे लग रहे हैं. ट्रेलर देखकर फिल्म देखने में दिलचस्पी तो जरूर होती है, आगे समय बताएगा.
फिल्म तोरबाज को डायरेक्टर गिरीश मलिक ने बनाया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 दिसम्बर 2020 को आएगी. बता दें कि संजय दत्त की कैंसर रिकवरी के बाद यह उनकी रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. यह फिल्म संजय दत्त का डिजिटल डेब्यू भी होगी. प्रोजेक्ट्स की बात करें तो तोरबाज के अलावा संजय दत्त केजीएफ 2, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेर में भी काम कर रहे हैं.