बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक के बीच कैप्टेंसी टास्क को लेकर जबरदस्त मुकाबला रहा. 15 घंटों से अधिक समय तक चलने वाले इस टास्क के बाद गेम के संचालक राहुल वैद्य ने कविता कौशिक को विजेता घोषित किया. गेम जीतने के बाद कविता घर की नई कैप्टन बन गईं.
राहुल के इस फैसले के बाद रुबीना दिलैक ने उन्हें काफी कुछ सुनाया. उन्होंने कहा कि राहुल ने पहले से ही विनर का फैसला कर लिया था. जब उसने फैसला कर ही लिया था तो फिर क्यों बिना वजह दो लड़कियों को डिब्बे के अंदर रखा. इसके बाद रुबीना और अभिनव ने भी इस बारे में बातें की. जैस्मिन के बेस्ट फ्रेंड अली गोनी को भी रुबीना ने यही बात समझाई कि राहुल का डिसिजन पहले से ही हो चुका था. उसने कविता और जैस्मिन को बिना मतलब के डिब्बे के अंदर बिठाकर रखा.
रुबीना के इतना कुछ कहने के बाद जैस्मिन उनकी बातचीत के बीच आती हैं और रुबीना को समझाने की कोशिश करती हैं. जैस्मिन का कहना है कि यह गेम है और हार-जीत चलती रहती है. दिलचस्प बात ये है कि जैस्मिन और राहुल में धीरे-धीरे दोस्ती की बॉन्डिंग नजर आ रही है, इसके बावजूद राहुल ने कविता को विनर घोषित किया. दोस्त राहुल के इस फैसले के बावजूद राहुल के प्रति जैस्मिन के इस बर्ताव ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.
Hats off to #JasminBhasin
— @IamAnandGokani ♥ (@anandgokani) November 20, 2020
Uske friends #RubinaDiliak and #AbhinavShukla #RahulVaidya ki burai kar rahe the and the way @jasminbhasin shut this SASTA VAKEEL AND TUCHI DUBINA is amazing#BB14 #BiggBoss14 pic.twitter.com/CYStvZ3G9m
#JasmineBhasin is proving she one of the purest soul in the house
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 20, 2020
She holds no grudges against #RahulVaidya even after what he did with her🥰😍
#JasmineBhasin well played and very proud of u.
— Apeksha Baliga (@BaligaApeksha) November 20, 2020
She understood #RahulVaidya 's decision.
Lekin #RubinaDilaik ko sirf aag lagana aata hein. #BB14
फैंस जैस्मिन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'जैस्मिन को सलाम...उसके दोस्त रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य की बुराई कर रहे हैं और जिस तरह से जैस्मिन ने सस्ता वकील और तुच्छी रुबीना का मुंह बंद करवाया, वह शानदार था'.
वहीं एक फैन ने लिखा कि जैस्मिन एक पवित्र आत्मा है और वह इसे साबित कर रही है. उसके मन में राहुल के लिए कोई शिकायत नहीं है बावजूद इसके कि राहुल ने उसके साथ क्या किया. ऐसे ही कई फैन्स जैस्मिन को सपोर्ट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं रुबीना दिलैक को लेकर दर्शकों का मत विपरीत है. वे रुबीना को आग लगाने वाली बता रहे हैं.