scorecardresearch
 

एक सीन की वजह से आम‍िर ने 25 बार देखी फ‍िल्म, टीकू को लगा मेरा सीन होगा कट

एक्टर टीकू तलसानिया ने फिल्म दिल है कि मानता नहीं का एक रोचक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि आमिर फिल्म 25 बार देख चुके थे, मगर उन्हें एक्टर के साथ किया एक सीन खटक रहा था. जिसके बाद टीकू को लगा कि उनका सीन फिल्म से कट होने वाला है.

Advertisement
X
टीकू तलसानिया, आमिर खान, पूजा भट्ट
टीकू तलसानिया, आमिर खान, पूजा भट्ट

सुपरस्टार आमिर खान के बारे में कई बार ऐसा कहा जाता है कि वो हर काम परफेक्ट तरीके से करते हैं. उन्हें अपनी फिल्मों में हर चीज सही और सटीक चाहिए होती है, जिसमें वो किसी भी तरह का समझौता नहीं करते. ऐसा ही कुछ आमिर ने साल 1991 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' के दौरान भी किया था.

आमिर खान का परफेक्शन

एक्टर टीकू तलसानिया 90s में बॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. वो आमिर की फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' में भी थे. हाल ही में एक्टर ने लल्लनटॉप संग खास बातचीत में आमिर खान के परफेक्शन पर बात करते हुए 'दिल है कि मानता नहीं' से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि आमिर फिल्म को करीब 25 बार देख चुके थे, मगर वो हर बार उन्हीं के सीन पर अटक जाते थे. जिसके बाद टीकू के मन में फिल्म से उनके सीन हटने का डर बैठ गया.

टीकू तलसानिया ने कहा, 'आमिर अपनी फिल्म के हर सीन में कौन सा म्यूजिक आएगा, वो भी पहले ही सोच लेते हैं. वो एक परफेक्शनिस्ट हैं. फि्ल्म दिल है कि मानता नहीं रिलीज होने वाली थी. 15 दिन पहले महेश भट्ट साहब का मुझे कॉल आया कि ऑफिस आ जाओ. मैंने कहा क्या हुआ? तो वो कह रहे अरे यार, ये आमिर. मुझे ऐसा लगा कि यार एक अच्छा सीन फिल्म में मैंने किया था, खान साहब लगता है वो भी हटवा देंगे.'

Advertisement

टीकू तलसानिया को लगा सीन कटने का डर

टीकू तलसानिया आगे बताते हैं कि वो इस दौरान अंदर से काफी घबराए हुए थे. उन्हें ऐसा लग रहा था कि आमिर उनका सीन फिल्म से निकलवा देंगे. मगर बाद में जो एक्टर ने किया, उसे देखकर वो काफी खुश हुए. टीकू तलसानिया ने हंसते हुए कहा, 'मैं ऑफिस पहुंच गया और आमिर ने सबसे पहले मुझे बैठने के लिए चेयर दी. मुझे लगा अब तो मेरा सीन गया. फिर मैंने पूछा कि क्या बात है? क्या चाहते हैं आप? तब आमिर ने कहा कि वो सीन जो हमने किया था, उसको चेंज करते हैं.'

एक्टर ने आगे आमिर की बात बताई, 'आमिर ने मुझे बताया कि टीकू मैंने फिल्म 25 बार देखी है और मुझे यही एक सीन खटकता है. मैंने उनसे पूछा कि किस लिहाज से आपको सीन में दिक्कत नजर आ रही है? तब उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म में मैंने पूजा के पीछे जो खर्च किया, सिर्फ उसी का पैसा लिया. लेकिन इनाम का कोई पैसा नहीं लिया है. अगर मैं आपसे पैसे लूंगा, तो मैं अपने किरदार के साथ न्याय नहीं करूंगा. तो आप मुझे सीन में पैसे दीजिए, मैं आपको वही पैसे वापस लौटा दूंगा.'

एक चीज के कारण बदला पूरा सीन

Advertisement

आमिर के उस सुझाव को सुनकर फिल्म के सीन को दोबारा शूट किया गया. टीकू बताते हैं कि ऐसा ही कुछ फिल्म 'हम है राही प्यार के' के दौरान भी हुआ था. तब आमिर ने एक सीन के लिए पूरे दिन का शूट कैंसिल किया था. बाद में, अगले दिन करीब 25000 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ दोबारा वो सीन शूट हुआ. 

बात करें आमिर खान के वर्क फ्रंट की, तो उनकी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इस बार वो फिर से एक और दिल छू लेने वाली कहानी लेकर आ रहे हैं. मगर साथ ही उनकी फिल्म में कॉमेडी का दमदार ट्विस्ट भी शामिल होगा. उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement