ए आर रहमान, गीतकार महबूब और अहमद खान की 'रंगीला' तिकड़ी, 25 साल बाद फिर से एक साथ आ गई है. यह सब साजिद नाडियाडवाला की एक्शन पैक फिल्म हीरोपंती 2 के कारण संभव हुआ है. यह सभी दिग्गज कलाकार, अपने संगीत के साथ फिल्म में अविश्वसनीय जादू पैदा करने के लिए एक साथ आए है.
अहमद खान और साजिद दोनों ने अलग-अलग समय में रहमान के साथ काम किया है, अहमद ने अपनी फिल्म रंगीला के दिनों में और साजिद ने हाईवे व तमाशा के दौरान उनके साथ काम किया था और इन दोनों फिल्मों के संगीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था.
दिलचस्प यह है कि इस बार ए आर रहमान न केवल बनाएंगे, बल्कि पूरी फिल्म के लिए बैकग्राउंड स्कोर भी तैयार करेंगे. हीरोपंती 2 जैसी एक्शन से भरपूर फिल्म के लिए उस्ताद द्वारा संगीत को तैयार करते देखना दिलचस्प होगा, जिसका एक्शन स्टाइलिश और स्लीक होने के लिए जाना जाता है. रहमान द्वारा फिल्म में 5 गाने कंपोज करने की उम्मीद है.
साल 2014 में आया था पहला पार्ट
टाइगर श्रॉफ के एक्शन के साथ दर्शकों की उम्मीदों में आये दिन इजाफा हो रहा हैं और अब, रहमान के म्यूजिक के साथ साजिद नाडियाडवाला ने इस उत्साह को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. अहमद खान द्वारा निर्देशित, फिल्म की शूटिंग जल्द ही होने की उम्मीद है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती से ही की थी.