scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कई फिल्म ऑफर्स किए रिजेक्ट, बताई वजह

जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी फिल्मों के ऑफर्स आए तो उन्होंने कहा 'बहुत सारी फिल्मों के ऑफर्स मिले'. लेक‍िन उन्होंने एक भी फिल्म ऑफर एक्सेप्ट नहीं की. एक्ट‍िंग ना करने के पीछे कारण बताते हुए वे कहती हैं 'शुरू से ही मेरे दिमाग में ये बात क्ल‍ियर है, यह वो चीज नहीं जिसे मैं करना चाहती हूं, ये मेरे अंदर कोई स्पार्क नहीं पैदा करता है'.

Advertisement
X
कृष्णा श्रॉफ
कृष्णा श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर श्रॉफ की बहन हैं कृष्णा श्रॉफ
  • फिटनेस की दुनिया में है खास पहचान
  • ठुकराई है कई फिल्में

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के ग्लैमरस अंदाज कौन नहीं जानता. कृष्णा शोबिज से भले ही दूरी रखती हैं पर उनकी बिकिनी फोटोज सोशल मीड‍िया पर आए दिन वायरल रहती हैं. उनकी फिटनेस और उनकी पर्सनल लाइफ कई बार सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं. हाल ही में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. 

कृष्णा कहती हैं कि वे एक्ट‍िंग को लेकर ज्यादा पैशनेट नहीं हैं. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी फिल्मों के ऑफर्स आए तो उन्होंने कहा 'बहुत सारी फिल्मों के ऑफर्स मिले'. लेक‍िन उन्होंने एक भी फिल्म ऑफर एक्सेप्ट नहीं की. एक्ट‍िंग ना करने के पीछे कारण बताते हुए वे कहती हैं 'शुरू से ही मेरे दिमाग में ये बात क्ल‍ियर है, यह वो चीज नहीं जिसे मैं करना चाहती हूं, ये मेरे अंदर कोई स्पार्क नहीं पैदा करता है'. 

'लोग गुजर जाते हैं पर हम कौन सा जिंदा हैं', करण जौहर के पोस्ट ने किया कंफ्यूज

कृष्णा का है खुद का फ‍िटनेस सेंटर 

कृष्णा ने कहा कि MMA (कृष्णा का फिटनेस सेंटर) और बॉडी बिल्ड‍िंग उसे आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है. 'ये मेरे अंदर एंड्रेलाइन रश (एक तरह का केमिकल रिएक्शन जो किसी अच्छी चीज के लिए शरीर के अंदर होता है) जो मैं चाहती हूं और उसे पाना चाहती हूं. और मैं कभी फिल्में नहीं करना चाहती थी.'

Advertisement

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन को बड़ी सफलता, बने उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेस्डर

किसी फिल्म को रिजेक्ट करने पर क्या कभी अफसोस हुआ है? इस सवाल पर उन्होंने कहा 'कभी नहीं, मैं बहुत ही जिद्दी इंसान हूं..तो इसल‍िए ऐसा कभी नहीं हुआ है.'

मां-पापा-भाई तीनों फिल्म से जुड़े 

कृष्णा को भले ही फिल्मों में आने का शौक नहीं, पर उनकी फैमिली बैकग्राउंड में देखें तो घर के सभी सदस्य फिल्म से जुड़े हैं. कृष्णा के भाई टाइगर श्रॉफ, पापा जैकी श्राफ और मां आयशा श्रॉफ सभी इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं.

 
 

Advertisement
Advertisement