अरबाज खान के टॉक शो पिंच में इस बार टाइगर श्रॉफ ने लोगों की टिप्पणियों पर अपना रिएक्शन दिया. इस एपिसोड में अरबाज ने टाइगर को ट्रोल करने वाले एक दिलचस्प शख्स का नाम भी बताया. यह दिलचस्प शख्स कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा हैं. अरबाज ने रामगोपाल वर्मा की उस आलोचना का जिक्र किया जिसमें वे टाइगर को बिकिनी बेब कहते हैं.
अरबाज ने रामगोपाल वर्मा के ट्वीट के बारे में बताया जिसमें उन्होंने लिखा था '@itigershroff तुम मार्शल आर्ट्स में बेहतरीन हो पर अगर ब्रूस ली ने कभी तुम्हारे जैसा बिकिनी बेब की तरह पोज दिया होता तो वे ब्रूस ली नहीं बन पाते. प्लीज सोचें.' रामगोपाल वर्मा की इस टिप्पणी पर टाइगर ने बिना बात को आगे बढ़ाए बड़ी ही शालीनता से अपना जवाब दिया.
टाइगर ने दिया ये जवाब
टाइगर ने कहा 'कोई भी भिड़ु को टक्कर नहीं दे सकता है, सिवाय भाईजान (सलमान खान). ब्रूस ली को टक्कर देना भी आसान नहीं है, इसलिए सर, मुझे लगता है आप बिल्कुल सही हैं.'
बिग बॉस फेम हिना-गौहर खान का फ्लाइट में री-यूनियन, शेयर किया वीडियो
लुक्स के कारण बहुत झेली आलोचनाएं
इससे पहले टाइगर ने बताया था कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें उनके लुक्स के लिए काफी हेट मैसेज मिले हैं. 'फिल्म रिलीज से पहले भी, मुझे मेरे लुक्स के लिए ट्रोल किया जाता था. लोग बोलते थे ये हीरो है या हीरोइन है. वो जैकी दादा के बेटे जैसा बिल्कुल नहीं लगता है. मैं खुद पर बहुत मेहनत कर आगे बढ़ा हूं.'
Mandira Bedi की तरह फिटनेस फ्रीक बेटी तारा, फ्लॉन्ट किए मसल्स
शो में अरबाज ने एक अन्य यूजर का कमेंट सुनाया जिसने लिखा था 'आपके पास सब कुछ है, पर दाढ़ी नहीं है.' इसपर टाइगर ने अपने चेहरे की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा 'ये क्या है भाई.'
ये हैं शो की अपकमिंग गेस्ट
बता दें शो में अब तक दो गेस्ट आ चुके हैं. सलमान खान शो के सेकेंड सीजन के पहले गेस्ट थे. उनके बाद आयुष्मान खुराना शो में आए जहां दोनों सेलेब्स ने लोगों के तीखे तंज को समझदारी से संभाला. अब टाइगर श्रॉफ के बाद शो में अनन्या पांडे और फराह खान नजर आने वाली हैं.