scorecardresearch
 

Dafa Kar Song Out: Tiger Shroff के शानदार डांस मूव्स पर एआर रहमान की जादुई आवाज

'हीरोपंती 2' का ट्रेलर एक्शन और रोमांस की एक हाई वोल्टेज कहानी पेश करता है. दमदार परफॉर्मेंस के साथ, ट्रेलर में बेहतरीन एक्शन, बबलू के रूप में टाइगर श्रॉफ का प्रभावशाली अवतार, इनाया के रूप में हॉट तारा सुतारिया और लैला के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का टॉप क्लास एक्ट है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हीरोपंती से टाइगर ने किया था डेब्यू
  • हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया संग बनी जोड़ी

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. एक्टर की फिल्म का गाना दफा कर रिलीज हो गया है. इसे एआर रहमान ने गाया है. गाने को टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है.

जंची तारा-टाइगर की जोड़ी

गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की जोड़ी अच्छी लगी है. ये गाना काफी ग्रैंड है जिसकी भव्यता इसे देखते हुए पता चलती है. एक तो एआर रहमान की आवाज उसके ऊपर टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार डांस .... तो आग तो लगनी ही थी. 

'हीरोपंती 2' का ट्रेलर एक्शन और रोमांस की एक हाई वोल्टेज कहानी पेश करता है. दमदार परफॉर्मेंस के साथ, ट्रेलर में बेहतरीन एक्शन, बबलू के रूप में टाइगर श्रॉफ का प्रभावशाली अवतार, इनाया के रूप में हॉट तारा सुतारिया और लैला के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का टॉप क्लास एक्ट है.

'भोपाली' वाले बयान पर मुश्किल में The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, मुंबई के थाने में शिकायत
 

 

हिट होगी साजिद-टाइगर की जोड़ी?

जब बात एक्शन एंटरटेनर शैली की हो तो पावर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, निर्देशक अहमद खान और भारत के सबसे कम उम्र के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की इस तिगड़ी ने समय समय पर साबित किया है कि इनसे बेहतर और कोई हो ही नहीं सकता है. ऐसे में कहा जा सकता है कि 'हीरोपंती 2' साजिद नाडियाडवाला और टाइगर की एकसाथ पांचवी सफल फिल्म होगी.

Advertisement

लॉजिक की कमी, एक्शन का ओवरडोज... RRR में बाहुबली जैसा जादू नहीं, इन वजहों ने 'बर्बाद' की फिल्म
 

बागी 2 और बागी 3 जैसी फिल्मों के बाद, यह तिगड़ी अपने सहयोग को आगे बढ़ाते हुए हीरोपंती 2 के साथ एक्शन में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार हैं. इस बार ब्लॉकबस्टर की अगली कड़ी को एक बड़े बजट के साथ बनाया गया है, जिसमें दर्शक कभी ना देखें गए एक्शन को एन्जॉय करेंगे. 'हीरोपंती 2' को अहमद खान ने निर्देशित किया है. फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 29 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

 

Advertisement
Advertisement