scorecardresearch
 

करण जौहर को बड़ा झटका, इन दो साउथ स्टार्स ने ठुकराया Koffee With Karan 7 का ऑफर!

7 जुलाई से कॉफी विद करण का नया सीजन शुरू हो रहा है. कहा जा रहा था कि करण जौहर के शो में बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि साउथ के पॉपुलर सेलेब्स भी नजर आएंगे. सभी का अनुमान था अगर ऐसा होगा तो पक्का RRR की सुपरहिट जोड़ी फैंस को जरूर देखने को मिलेगी. लेकिन...

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिट शो है कॉफी विद करण
  • निक संग दिखेंगी प्रियंका?
  • शो में आएंगे साउथ सितारे?

बस 6 दिन और फिर करण जौहर को कॉफी काउच पर देखने का इंतजार खत्म हो जाएगा. 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कॉफी विद करण 7 धमाका करने वाला है. शो का पहला सेलेब्रिटी गेस्ट कौन होगा इस पर अभी तक सस्पेंस है. इस बीच एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही है.

करण जौहर को किसने कहा ना?

कहा जा रहा साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार्स ने करण जौहर के शो में आने का ऑफर ठुकरा दिया है. हो गए ना आप भी सैड? पर इससे पहले ये जान लीजिए ये दो सितारे हैं कौन? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR के लीड एक्टर्स राम चरण और जूनियर एनटीआर ने करण जौहर संग कॉफी पीने से मना कर दिया है. हमें यकीन है ये न्यूज जानने के बाद साउथ स्टार्स के फैंस को झटका लगा होगा. क्योंकि हर कोई अपने चहेते स्टार्स की लाइफ के सीक्रेट्स जानने को बेताब रहता है.

'तनु वेड्स मनु 3' बनी तो माधवन नहीं करेंगे काम, वजह सुनकर होगी हैरानी

करण संग कॉफी पीने से इन दो स्टार्स का इनकार

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जूनियर एनटीआर और रामचरण ने करण जौहर के शो में आने से मना कर दिया है. अब इसकी वजह क्या है ये तो नहीं मालूम. पर फैंस दोनों को करण के शो में देखने के लिए काफी बेताब थे. कहा जा रहा था कि करण के शो में बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं बल्कि साउथ के पॉपुलर सेलेब्स भी नजर आएंगे. सभी का अनुमान था अगर ऐसा होगा तो RRR की ये सुपरहिट जोड़ी फैंस को जरूर देखने को मिलेगी. कॉफी काउच पर दोनों हीरो का दोस्ताना भी दिखता, कुछ वो बातें भी लीक होतीं जो कोई नहीं जानता. पर अफसोस...

Advertisement

Where Is Tony Kakkar: सोशल मीडिया पर जिसके गाने मचाते थे धूम, आजकल कहां हैं टोनी कक्कड़?

खैर इतना भी दुखी होने की जरूरत अभी से नहीं है क्योंकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. करण जौहर के शो में नजर आने वाले बाकी गेस्ट्स की बात करें तो करीना कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे जैसे सितारों के नाम सुनने को मिल रहे हैं. 

आप किसे करण जौहर के शो में देखना चाहते हैं, हमें जरूर बताएं.


 

Advertisement
Advertisement