scorecardresearch
 

The Buckingham Murders: 10 साल के बच्चे का हुआ मर्डर, डिटेक्टिव बनीं करीना सॉल्व करेंगी केस, दिखी दमदार एक्टिंग

करीना की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर आ गया है. इस टीजर में सस्पेंस भरी स्टोरी के साथ करीना एक बार फिर से अपनी एक्टिंग वाली साइड को सामने रख रही हैं. डायरेक्टर हंसल मेहता की ये फिल्म एक दिलचस्प कहानी लेकर आती दिख रही है.

Advertisement
X
'द बकिंघम मर्डर्स' के टीजर में करीना कपूर
'द बकिंघम मर्डर्स' के टीजर में करीना कपूर

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक करीना कपूर, पिछले कुछ समय से जिस तरह की फिल्में चुन रही हैं, वो देखकर ही सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ जाते हैं. सुजॉय घोष की नेटफ्लिक्स फिल्म 'जानेजां' में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर्स के साथ करीना का एक्टिंग टैलेंट और भी निखरकर स्क्रीन पर नजर आया. 

अब करीना की नई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का टीजर आ गया है. इस टीजर में सस्पेंस भरी स्टोरी के साथ करीना एक बार फिर से अपनी एक्टिंग वाली साइड को सामने रख रही हैं. डायरेक्टर हंसल मेहता की ये फिल्म एक दिलचस्प कहानी लेकर आती दिख रही है. 

'द बकिंघम मर्डर्स' टीजर में करीना कपूर (क्रेडिट: यूट्यूब/ बालाजी मोशन पिक्चर्स)

डिटेक्टिव के रोल में करीना 
'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना, इंग्लैंड के बकिंघमशायर में एक डिटेक्टिव, सार्जेंट जसमीत भामरा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. वो एक डिटेक्टिव के साथ-साथ एक ऐसी मां के रोल में भी हैं, जिसने हाल ही में अपना बच्चा खोया है. ऐसे हाल में उन्हें एक 10 साल के बच्चे के मर्डर का केस इन्वेस्टिगेट करना है. 

केस एक इंडियन फैमिली का है और इसमें एक सस्पेंस है जिसे टीजर में रिवील नहीं किया गया है. अपने बच्चे को खो चुकी जसप्रीत को, अपने पर्सनल दुख को साइड में रखते हुए एक ऐसा केस सॉल्व करना है, जिसमें हर कोई गुनहगार नजर आ रहा है. क्या अपने इमोशंस को होल्ड करके, जसप्रीत उस 10 साल के बच्चे को न्याय दिला पाएगी?  यहां देखिए फिल्म का टीजर:

Advertisement

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस के काम से इंस्पायर है करीना की फिल्म
2023 के एक इंटरव्यू में करीना ने वैरायटी को बताया था कि 'द बकिंघम मर्डर्स' में उनका किरदार हॉलीवुड वेब सीरीज 'मेयर ऑफ ईस्टटाउन' में, आइकॉनिक हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट के किरदार से इंस्पायर है. उन्होंने कहा था, 'मुझे 'मेयर ऑफ ईस्टटाउन' से बहुत प्यार है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि मैं ऐसा कुछ करने के लिए मरी जा रही थी. तो हमने उन लाइन्स को थोड़ा सा बदला, इसमें वो (महिला का किरदार) एक डिटेक्टिव कॉप है.' 

हंसल मेहता की बात करें तो उन्होंने 'अलीगढ़' और 'शाहिद जैसी' फिल्मों के अलावा, 'स्कैम 1992' और 'स्कूप' जैसी दमदार वेब सीरीज भी बनाई हैं. हंसल को बहुत दमदार डायरेक्टर माना जाता है और उनकी फिल्म में करीना का होना, सिनेमा फैन्स के लिए अपने आप में एक एक्साइटिंग बात है. 

करीना की बात करें तो वो 'जानेजां' में सीरियस रोल करने के बाद, 'क्रू' में कॉमेडी करती नजर आई थीं. इसके बाद वो अजय देवगन की धमाकेदार फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. करीना कपूर स्टारर 'द बकिंघम मर्डर्स' में रणवीर बरार, प्रभलीन संधू, संजीव मेहरा और जैन हुसैन भी नजर आ रहे हैं. ये फिल्म 13 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement