scorecardresearch
 

तारक मेहता के सेट पर कोरोना विस्फोट, 'सुंदर' के बाद 'भिड़े' हुए पॉजिटिव

आजतक से खास बातचीत में मंदार ने कहा- हां मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन में asymptomatic हूं. मैं सभी प्रीकौशन्स ले रहा हूं जो मुझे डॉक्टर ने बताए हैं

Advertisement
X
मंदार चांदवादकर
मंदार चांदवादकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तारक मेहता के भिड़े कोरोना पॉजिटिव
  • 'सुंदर' को भी हुआ कोरोना
  • तारक मेहता का सेट होगा सैनिटाइज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मिस्टर भिड़े यानी मंदार चांदवादकर को कोरोना हो गया है. इस समय मंदार और उनकी फैमिली होम क्वारंटाइन है और उनका इलाज चल रहा है. अपनी सेहत को लेकर मंदार ने विस्तार से बात की है. उन्होंने बताया है कि वे Asymptomatic हैं और जल्द स्वस्थ होने की कोशिश कर रहे हैं.

तारक मेहता के भिड़े को कोरोना

आजतक से खास बातचीत में मंदार ने कहा- हां मेरी टेस्ट रिपोर्ट्स कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन में Asymptomatic हूं. मैं सभी प्रीकौशन्स ले रहा हूं जो मुझे डॉक्टर ने बताए हैं और BMC ने जो इंस्ट्रक्शन्स दिए हैं वो भी फॉलो कर रहा हूं. मेरी हेल्थ ठीक है और काफी हद तक मैं फिट और फाइन महसूस कर रहा हूं.

आगे मंदार ने बताया-  मैन खुद को पहले ही आइसोलेट कर लिया था. टेस्ट रिपोर्ट्स आने से पहले ही ये कदम उठाया था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं इन्फेक्ट हुआ हूं, फिलहाल मैं और मेरी फैमिली खुद का ख्याल रख रही है और उम्मीद है कि मैं जल्द से जल्द शूटिंग पर वापसी करूंगा.

सुंदर भी निकले कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि इससे पहले तारक मेहता के सुंदर लाल यानी कि मयूर वकानी को भी कोरोना हुआ है और वे अस्पताल में अपना इलाज़ करा रहे हैं. उनकी स्थिति भी स्थिर बनी हुई है और वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द फिर शूटिंग पर लौट आएंगे. खबर है कि मयूर की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव हैं लेकिन उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर रखा है.

Advertisement

तारक मेहता के सेट पर 'कोरोना विस्फोट'

तारक मेहता के सेट पर हुए इस कोरोना विस्फोट ने मेकर्स की टेंशन काफी ज्यादा बढ़ा दी है. लॉकडाउन के बाद फिर शुरू हुआ तारक मेहता लगातार बड़ रहे मामलों से दहशत में आ गया है. बताया जा रहा है कि सेट पर हर उस शख्स का कोरोना टेस्ट किया जाएगा जो मंदार या फिर मयूर के संपर्क में आया है. पूरे सेट को सैनिटाइज करने की भी तैयारी है.

वैसे टीवी की दुनिया से जुड़ा हर बड़ा सितारा कोरोना का शिकार हो रहा है. इस लिस्ट में बिग बॉस 14 की निक्की तंबोली, गुम है किसी के प्यार में के नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, मअनित जौरा जैसे कई नाम शामिल हैं.


 

Advertisement
Advertisement