scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अंदर से ऐसा दिखता है प्रियंका चोपड़ा का इंडियन रेस्टोरेंट 'सोना', जानें मेन्यू में क्या है

प्रियंका चोपड़ा
  • 1/7

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने नए रेस्टोरेंट सोना के खुलने से काफी उत्साहित हैं. एक्ट्रेस ने अपने प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ रेस्टोरेंट का प्रचार भी शुरू कर दिया है. प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट की वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए उसके इंटीरियर की झलक फैंस को दी है. 

सोना रेस्टोरेंट
  • 2/7

प्रियंका चोपड़ा का छोटा-सा लेकिन बेहद खूबसूरत रेस्टोरेंट सोना अंदर से कुछ ऐसा दिखता है. रेस्टोरेंट की वेबसाइट पर आपका स्वागत करके बताया जाता है कि ये कालजयी भारत के जायके के बारे में है. रेस्टोरेंट के इंटीरियर की बात करें तो इसमें वुड की फ्लोरिंग है. 

सोना रेस्टोरेंट
  • 3/7

फोटो में देखने से पता चलता है रेस्टोरेंट में दो तरह की सीटिंग अरेंजमेंट है. एक तरफ टेबल-कुर्सी और दीवार से सटे बेंच हैं तो दूसरी तरफ सोफे और टेबल का कॉम्बिनेशन रखा गया है. हर टेबल पर मिनी लैंप और प्लेट्स-ग्लास रखे देखे जा सकते हैं. सोना की सजावट वाकई में शानदार है. 

Advertisement
सोना रेस्टोरेंट
  • 4/7

रेस्टोरेंट की लाइटिंग भी इसे कॉम्पलिमेंट कर रही है और बहुत कोजी एहसास दिला रही है. वैसे प्रियंका चोपड़ा ने अपने निक नेम मिमी के नाम से प्राइवेट डाइनिंग रूम भी रेस्टोरेंट में रखा है. सोना की वेबसाइट के मुताबिक, इस डाइनिंग रूम में 8 से 30 लोग साथ खाना खा सकते हैं. यहां मील्स लम्बे होते हैं और वक्त मानों थम सा जाता है. 

प्रियंका चोपड़ा
  • 5/7

बता दें कि प्रियंका की कजिन परिणीति चोपड़ा उन्हें मिमी दीदी बुलाती हैं. रेस्टोरेंट की बात करें तो सोना मार्च के अंत तक शुरू किया जाएगा. इस जगह खाना खाने के लिए लोग मंगलवार से शनिवार तक शाम 5 से 11 बजे तक जा सकेंगे. न्यूयॉर्क की 20वीं स्ट्रीट पर सोना रेस्टोरेंट स्थित है.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SONA (@sonanewyork)

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/7

वैसे रेस्टोरेंट की झलक देने के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा इसके मेन्यू की झलक भी दे रही है. सोना रेस्टोरेंट में खाने की जिम्मेदारी शेफ हरी नायक को दी गई है. वह अपने जायकेदार भारतीय खाने के लिए मशहूर हैं. ऐसे में हरी इस रेस्टोरेंट में कुछ नया और खास लोगों को सर्व करेंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SONA (@sonanewyork)

प्रियंका चोपड़ा
  • 7/7

मालूम हो कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा लंदन में हैं. प्रियंका सफलता की ऊंचाईयों को छू रही हैं. उनकी फिल्म द व्हाइट टाइगर ऑस्कर 2021 के लिए नॉमिनेट हुई है. वहीं उनकी किताब Unfinished भी हिट हो गई है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. इसे अवेंजर्स एंड गेम के निर्माता रुसो ब्रदर्स बना रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement