बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की गिनती इंडस्ट्री के कुछ सबसे फिट और मस्कुलर कलाकारों में होती है. जॉन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग में बिजी हैं. एक बार फिर से वह सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. वर्क फ्रंट के अलावा जॉन सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और फैन्स से जुडे़ रहते हैं.
हाल ही में अपनी एक पोस्ट के जरिए जॉन अब्राहम ने बताया है कि उनके दिन की शुरुआत किस तरह होती है और नाश्ते में वह क्या लेते हैं. जॉन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें क्रश किए हुए अंडे एक प्लेट में रखे नजर आ रहे हैं और एक्टर उस पर नमक छिड़क रहे हैं. उनके पास में ही ब्लैक टी भी रखी दिखाई पड़ रही है.
तस्वीरों के कैप्शन में जॉन ने लिखा- इन अंडों को क्रश कर रहा हूं. प्रोटीन. अपने दिन की सही शुरुआत कीजिए. बता दें कि जॉन अपना वर्कआउट और डाइट कभी मिस नहीं करते. वह अपनी बॉडी को मेनटेन रखने के लिए रूटीन वर्कआउट करते हैं और इसकी तस्वीरें व वीडियो भी वह सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.
बता दें कि फिल्म 21 मई 2021 को रिलीज की जाएगी. फिल्म की रिलीज के लिए ईद का मौका तय किया गया है. जहां तक शूटिंग की बात है तो सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में करेंगे. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 तक जारी रहेगी. फिल्म की यूनिट लखनऊ के कई अलग-अलग किलों और कॉलेजों में शूटिंग करेगी.
ये भी पढ़ें-