scorecardresearch
 

तैमूर अली खान बने शेफ, करीना-सैफ के लिए बनाई ये खास रेसिपी

करीना कपूर और तैमूर अली खान धर्मशाला में बहुत ही समय बिता कर आए. हाल ही में तैमूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें तैमूर अपने पेरेंट्स के साथ एक कुकिंग के सेशन में भाग लेते नजर आए.

Advertisement
X
taimur ali khan.
taimur ali khan.

करीना कपूर और तैमूर अली खान धर्मशाला में समय बिता कर आए. उस दौरान करीना के पति सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म भूत पुलिस में व्यस्त थे. जैसे ही सैफ अपनी शूटिंग से फ्री हुए तभी उन्होंने उस जगह को अलविदा कह दिया. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हाल ही में तैमूर की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें तैमूर अपने पेरेंट्स के साथ एक कुकिंग के सेशन में भाग लेते नजर आए. तैमूर ने कुकिंग करते वक्त एक एप्रन पहन हुआ हैं जिस पर "शेफ तैमूर" लिखा हैं.  

देखें: आजतक LIVE TV

ये तस्वीर उसी होटल की हैं जहा सैफ और करीना ठहरे हुए थे. तैमूर के पास में एक बाउल हैं जो चॉक्लेट से भरा हुआ हैं. तस्वीर में तैमूर अपने पेरेंट्स के लिए चॉक्लेट्स बना रहें हैं. करीना और सैफ अपने बेटे तैमूर को बड़े ही प्यारे तरीके से देख रहें हैं. देखें तस्वीरें- 
 

बता दें की आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के शूट के बाद, करीना कपूर ने दिवाली मनाने के लिए धर्मशाला चुना. जहां उनके साथ पति सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और मलाइका भी शामिल थे. दोनों अभिनेता सैफ और अर्जुन हिल स्टेशन में भूत पुलिस के लिए शूटिंग कर रहे थे. वहीं करीना और तैमूर ने धर्मशाला में खूब मस्ती की और ये अंदाजा हम उनकी वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो से लगा सकते हैं. 
 

Advertisement

करीना कपूर इस समय बेटे तैमूर और पति सैफ अली खान के साथ हिमाचल प्रदेश में हैं. करीना द्वारा साझा की गई आखिरी तस्वीर हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर पालमपुर की थी. ऐसा लगता है कि ये मुंबई पहुंचने से पहले यहां के और मजे उठाने चाहते हैं.

 

Advertisement
Advertisement