scorecardresearch
 

ताहिरा ने साझा किए अनुभव, कहा- पुरुष प्रधान प्रथा को खत्म करने की जरूरत

ताहिरा ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर यह ओपन लेटर लिखा है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर सिलसिलेवार पोस्ट साझा कर पुरुष प्रधान प्रथा को खत्म करने की जरूरत पर प्रकाश डाला है. अपने पोस्ट की शुरुआत ताहिरा ने एक खूबसूरत तस्वीर से की है जिसपर लिखा है- 'वह फीन‍िक्स (राख से जन्म लेने वाला पक्षी) की तरह उठेगी'.

Advertisement
X
ताहिरा कश्यप-आयुष्मान खुराना
ताहिरा कश्यप-आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने पितृसत्ता या आसान शब्दों में कहें पुरुष प्रधान समाज के बारे में अपनी बात रखी है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हाल ही में हुई घटनाओं के मद्देनजर यह ओपन लेटर लिखा है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर सिलसिलेवार पोस्ट साझा कर पुरुष प्रधान प्रथा को खत्म करने की जरूरत पर प्रकाश डाला है. ताहिरा ने अपने इस लेटर के जर‍िए महिलाओं के उस दर्द को बयां किया है जो कि इस पुरुष प्रधान सामज में उन्हें झेलना पड़ता है. 

अपने पोस्ट की शुरुआत ताहिरा ने एक खूबसूरत तस्वीर से की है जिसपर लिखा है- 'वह फीन‍िक्स (राख से जन्म लेने वाला पक्षी) की तरह उठेगी'. शुरुआत करते हैं ताहिरा के पोस्ट की. वे लिखती हैं- 'यहां स्त्रीलिंग से मेरा मतलब नारीवाद से है जिसे हर रोज कुचल दिया जाता है. पिछले हफ्ते मेरी सहनशक्त‍ि की परीक्षा हो गई, जब पितृसत्ता के ख‍िलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मीड‍िया, ट्व‍िटर, टीवी स्क्रीन इन सभी ने मुझे दोबारा जगाया. तो पिछले हफ्ते जब मेरे हिस्से का अनुभव जो हर महिला के साथ हर रोज होता है, उसे देखा तो मैं अपना संतुलन खो बैठी'. 

इस लंबे चौड़े पोस्ट में ताहिरा ने अपने साथ हुए उन अनुभवों को साझा किया है जिनका सामना एक महिला होने के नाते उन्हें भी करना पड़ा. ताहिरा ने इस पोस्ट में अपने रिश्तेदार द्वारा पुरुष का ख्याल रखने वाली बात को शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि थायरॉयड इशू, PCOS, सीजेरियन डिलीवरी के बाद भी अध‍िकतर महिला जिम ट्रेनर्स, पुरुष जिम ट्रेनर्स से फिट होती हैं. लेक‍िन फिर भी उनके पास कम क्लायंट्स होते हैं. यह इसल‍िए क्योंकि उन्हें हमेशा खुद को साबित करना पड़ता है. वहीं घर की रसोई में बहुएं ही होंगी ये कहां का नियम है. इस बात पर भी ताहिरा ने जोर दिया है. 

Advertisement

पोस्ट में किया रिया का जिक्र

ताहिरा ने अपने इसी पोस्ट में रिया चक्रवर्ती के ख‍िलाफ हुए ऑनलाइन विरोध का भी जिक्र किया है. उन्होंने अपने साथ हुए एक वाकये को साझा करते हुए तंज कसा- 'मैं नहीं चाहती क‍ि विषकन्या, गोल्ड-डिगर, बंगाली महिला जैसे नाम मेरे लिए भी इस्तेमाल हो जैसे खून की प्यासी, पैर तोड़ने वाली या पंजाबी महिला. 

 

Advertisement
Advertisement