बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी तो उनके सभी फैन्स को पता होगी. दोनों का ये प्यार आज भी वैसा ही है. जिंदगी के उतार-चढ़ाव में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रहते हैं और ये मौके-बेमौके नजर भी आता रहा है. आयुष्मान और ताहिरा अक्सर लोगों को कपल गोल्स देते रहते हैं और इन दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
एक जैसी जैकेट पहने दिखे आयुष्मान-ताहिरा
इस तस्वीर को आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. फोटो में आयुष्मान खुराना ने जो जैकेट पहनी हुई है उसी जैकेट को दूसरी तस्वीर में ताहिरा कश्यप पहने नजर आ रही हैं. हालांकि फोटो देख कर ये नहीं कहा जा सकता कि किसने किसकी जैकेट पहनी थी. लेकिन एक चीज जो साफ कही जा सकती है वो ये कि दोनों इस आउटफिट में कूल लग रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में आयुष्मान खुराना ने लिखा, "We believe in gender fluidity." वर्क फ्रंट की बात करें तो ताहिरा कश्यप ने पिछले दिनों ये खुलासा किया है कि वह जल्द ही एक फीचर फिल्म डायरेक्ट कर सकती हैं. हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वह अपने पति आयुष्मान खुराना को कास्ट नहीं करेंगी. क्योंकि अनुभव के हिसाब से वह इंडस्ट्री में उनसे सीनियर हैं.
जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग
कोरोना: 2-3 दशक पीछे हो जाएगा बॉलीवुड, फूलों के जरिए होंगे किसिंग सीन?
वहीं आयुष्मान खुराना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ बच्चन के साथ काम करते नजर आएंगे. फिल्म में वह एक किराएदार की भूमिका निभा रहे हैं और बिग बी मकानमालिक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है.