scorecardresearch
 

जब तब्बू ने अजय देवगन को बताया था अपनी शादी ना होने की वजह

तब्बू अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं और अभी तक कुंवारी हैं. इस सवाल से उन्हें ना जाने कितने इंटरव्यूज में गुजरना पड़ता है मगर कुछ समय पहले अपनी शादी की बात पर कुछ ऐसा कह दिया था कि सभी चौंक गए थे.

Advertisement
X
अजय देवगन, तबु
अजय देवगन, तबु

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में तब्बू उन कुछ एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से सभी को खूब प्रभावित किया है. नेचुरल एक्टिंग की मिसाल कायम करने वाली एक्ट्रेस तब्बू निसंदेह सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं और अभी तक कुंवारी हैं. इस सवाल से उन्हें ना जाने कितने इंटरव्यूज में गुजरना पड़ता है मगर कुछ समय पहले अपनी शादी की बात पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था कि सभी चौंक गए थे. 

दरअसल जब तब्बू से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की तो उन्होंने कहा कि अजय देवगन की वजह से उन्होंने कभी भी शादी नहीं की. तब्बू की ये बात सभी को हैरान कर गई. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन के बारे में बात करते हुए तब्बू ने कहा था- मैं आज अजय देवगन की वजह से ही सिंगल हूं. अजय और मैं बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. आप विभिन्न लोगों से अलग-अलग तरह की बॉन्डिंग रखते हैं. मेरी और अजय देवगन की बॉन्डिंग भी काफी खास है. मैं सभी के साथ वैसा रिलेशनशिप नहीं रख सकती. ये सिर्फ अजय के साथ ही है और हमेशा रहेगा. तब्बू ने अजय संग अपनी इसी स्पेशल फ्रेंडशिप को शादी ना करने की वजह बताया था. 

शानदार रहा फिल्मी करियर

Advertisement

तब्बू का जन्म 4 नवंबर, 1970 को हैदराबाद में हुआ था. फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1994 में फिल्म विजयपथ से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्हें दिव्या भारती के निधन के बाद रीकास्ट किया गया था. अपनी पहली ही फिल्म में वे अजय देवगन के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद वे प्रेम, हकीकत और हिम्मत जैसी फिल्मों का हिस्सा बनीं. फिल्म माचिस के लिए उन्हें पहला नेशनल अवॉर्ड मिला.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके बाद वे साजन चले ससुराल. दर्मया, विरासत, चाची 420, हुतुतु, कोहराम, हेरा फेरी, हम साथ साथ हैं, चांदनी बार, द नेमशेक, मकबूल, हैदर, दृश्यम, गोलमाल अगेन, मिसिंग और दे दे प्यार दे जैसी फिल्मों में नजर आईं. फिलहाल वे फिल्म भूलभलैया 2 का हिस्सा हैं.

 

Advertisement
Advertisement