scorecardresearch
 

डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बनी तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ के एक साल पूरे, शेयर किया वीडियो

साल 2020 में डोमेस्टिक वॉयलेंस पर तापसी की फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई थी जिसे फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने आज रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर तापसी ने फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं.

Advertisement
X
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अगर पिछले एक दशक में अपने अभिनय से नाम कमाया है तो उसमें आधा श्रेय तो उनके फिल्म सेलेक्शन को भी जाना चाहिए. वे महिला सशक्तिकरण पर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं जिससे समाज में महिलाओं के हित के मद्देनजर एक बड़ा संदेश पहुंचता है. ये उनके अब तक के सफल करियर का आधार रहा है. साल 2020 में डोमेस्टिक वॉयलेंस पर तापसी की फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई थी जिसे फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने आज रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर तापसी ने फिल्म से जुड़ी यादें साझा की हैं. 

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म से और फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ स्टिल्स नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए तापसी ने फिल्म से जुड़ी अपनी यादें ताजा की हैं. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि- आभार के एक साल. थप्पड़ के एक साल. सम्मान और खुशी को मेरा चीयर्स. फिल्म की कास्ट में शामिल दीया मिर्जा ने भी तापसी की पोस्ट पर कमेंट किया है और दिल के इमोजीस शेयर किए हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बनी दमदार फिल्म

बता दें कि फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था और तापसी ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म 27 फरवरी, 2020 को रिलीज की गई थी. करीब 24 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 44 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म में तापसी के अलावा Pavail Gulati, दीया मिर्जा, ग्रेसी गोस्वामी, अंकुर राठी, मानव कौल, कुमुद मिश्रा, तनवी आजमी, रत्ना पाठक शाह और राम कपूर समेत कई सारे सितारे थे. इस मूवी के जरिए डोमेस्टिक वॉयलेंस की कड़वी सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement