बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में छाई रहती हैं. पहले उनका और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हुआ. इसके बाद अब उन्हें लेकर ये खबरें आने लगी कि वो अपनी जिंदगी में एक नये मेहमान को जगह देने वाली हैं. नया मेहमान यानि वो तीसरा बच्चा गोद लेने जा रही हैं. पर अब बच्चे को लेकर सुष्मिता सेन का जवाब मिल चुका है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लोगों के सारे कंफ्यूजन दूर कर दिये हैं.
सुष्मिता सेन ने सारी अटकलों पर लगाया विराम
सुष्मिता सेन की दो प्यारी-प्यारी बेटिया हैं, जिनका नाम रेने सेन और अलीशा सेन है. दोनों ही बेटियों को सुष्मिता सेन ने गोद लेकर उनकी जिंदगी संवार दी. कुछ दिन पहले ही सुष्मिता अपनी बेटियों के साथ मुंबई के बांद्रा में रेस्टोरेंट के बाहर दिखाई दीं. इस बार उनकी बेटियों के अलावा एक छोटा सा बच्चा भी था. तस्वीर में उस बच्चे को साथ देख कर ऐसा कहा जाने लगा कि वो तीसरा बच्चा गोद लेने वाली हैं.
तस्वीर प्यारी थी. इसलिये ऐसी बातें बनना जायज था. हांलाकि, सुष्मिता को लेकर कही गई सारी बातों में जरा भी सच्चाई नहीं थी. सुष्मिता ने वायरल तस्वीर पर बात करते हुए लिखा, 'मेरे गॉडसन एमेडियस से मीडिया में उसके बारे में वायरल हो रही खबरों पर चैट करते हुए. उसके एक्सप्रेशन सब बयां कर रहे हैं.' इस स्टेटमेंट के साथ सुष्मिता सेन ने बता दिया कि तीसरा बच्चा गोद नहीं ले रही हैं.
Who is Suraj Nambiar? जिनके साथ गोवा में Beach वेडिंग करेंगी 'नागिन' Mouni Roy
सिंगल मदर बनकर की बेटियों की परवरिश
वो कहते हैं कि एक मां के लिये नामुमकिन कुछ भी नहीं. सुष्मिता सेन ने 2000 में रेने को गोद लिया था. इसके बाद उन्होंने 2010 में अलीशा को गोद लिया. सुष्मिता सेन ने बिना शादी किये ही दोनों बेटियों की अच्छे से परवरिश की और साबित कर दिया कि एक अकेली महिला सब कुछ कर सकती है. वाकई जिस तरह बिना किसी सहारे के सुष्मिता ने दोनों बेटियों को बड़ा किया. वो तारीफे काबिल है. वो हर किसी के लिये एक प्रेरणा भी हैं.
उम्मीद है कि जो लोग सुष्मिता सेन और उनके बच्चे को लेकर गलतफहमी में थे उन्हें उनका जवाब मिला गया होगा.