बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन ने जबसे अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है, हर कोई यही जानना चाह रहा कि उनके और रोहमन का रिश्ता टूटने की क्या वजह रही. अब लगता है इशारों इशारों में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने वजह बता दी है.
रिश्ता टूटने की वजह पर राजीव सेन ने की बात
सुष्मिता सेन के ब्रेकअप का ऐलान करने के बाद उनके भाई राजीव सेन ने 25 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे खासतौर पर इस मुद्दे पर बात करते हैं कि क्यों रिलेशनशिप नहीं चलते हैं. रिलेशनशिप पर राजीव अपनी सोच को बताते हैं. ब्रेकअप की कई वजह बताते हुए राजीव ने कहा- रिश्ता टूटने का कारण भरोसा नहीं होना, कम बातचीत होना, इंटरेस्ट खत्म हो जाना वगैरह. मेरा मानना है काफी हद तक रिलेशनशिप तब इफेक्ट होता है जब हम बाहर के लोगों की बातों में आ जाते हैं. उनकी बातों पर भरोसा करते हैं.
83 फिल्म पर Virat-Anushka का रिव्यू, रणवीर सिंह की एक्टिंग से इंप्रेस कोहली
''99 फीसदी समय ऐसा होता है कि अगर किसी ने कह दिया कि आपका पार्टनर अच्छा नहीं है तो आगे जाकर वो हमें इफेक्ट करता है. जब आप खुद को ही डाउट करोगे तो अपने पार्टनर को कैसे ट्रस्ट करोगे. मेरे ख्याल से जब कोई आपके कान भरे तो एक कान से सुनो और दूसरे से निकालो. मेरे ज्यादातर दोस्तों और जानने वालों के रिश्ते किसी तीसरे के कान भरने की वजह से टूटे हैं.''
कौन है Urfi Javed की इस ड्रेस का डिजाइनर? जानकर जरूर उड़ेंगे होश
क्या किसी तीसरे की वजह से टूटा सुष्मिता का रिश्ता?
राजीव ने कहा- अगर दो लोगों के बीच ही ट्रस्ट इश्यू है तो मुद्दा अलग है. लेकिन आजकल की जनरेशन में तीसरे शख्स की इनवॉल्वमेंट की वजह से भी रिश्ता टूट रहा है. जरूरी नहीं वो तीसरे शख्स से आपका अफेयर हो, आपका दोस्त, रिश्तेदार भी हो सकता है. भारत में नहीं दुनिया में दिक्कत ये है कि वो दो लोगों को खुश नहीं देख सकते हैं. जरूरी है आप तीसरे बंदे को अपने रिलेशन की दिक्कतों को मत बताओ. ऐसा भी होता है कि कपल खुश था, रिलेशन आगे चल सकता था लेकिन रिश्ता टूटा क्योंकि किसी तीसरे ने कान भरे. ये दुनिया की नंबर 1 दिक्कत है.
राजीव सेन का ये वीडियो काफी चर्चा में हैं. फैंस राजीव के इस वीडियो को सुष्मिता के ब्रेकअप की वजह से कनेक्ट कर रहे हैं. खैर, सच क्या है ये तो सुष्मिता ही बेहतर बता सकती हैं.