एक्ट्रेस सनी लियोनी(Sunny Leone) की हर अदा फैंस को लुभाती है. उनका हर अंदाज फैंस को भाता है. सनी अपनी ओर से फैंस को निराश होने का कोई मौका नहीं देतीं. वे खूब मेहनत कर रही हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों के कई सारे प्रोजेक्ट्स उनके पास हैं. अपने बिजी वर्क शेड्यूल से सनी हमेशा अपनी फैमिली के लिए समय निकाल लेती हैं. साथ ही वे अपने फैंस संग सोशल मीडिया पर पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे साड़ी में हैं और हसबेंड संग बास्केटबॉल खेलती नजर आ रही हैं.
सनी की बास्केटबॉल कोर्ट में मस्ती
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं. इसमें वे बेहद हसीन लग रही हैं. मगर साड़ी में एक्ट्रेस अपने हसबेंड संग डेट पर नहीं गई हैं, बाहर आउटिंग पर भी नहीं. वो तो बास्केटबॉल खेल रही हैं. हालांकि वे अपने हसबेंड से इस गेम में जरा पीछे नजर आ रही हैं. दोनों बॉल को बास्केट के अंदर डालने की कोशिश में लगे हुए हैं. कम हाईट की वजह से सनी को मात खानी पड़ रही है और उनके हसबेंड डेनियल वेबर(Daniel Weber) आसानी से गेंद उनके चंगुल से छुड़ा दे रहे हैं. लेकिन सनी की एक बात तो माननी पड़ेगी. वे हार नहीं मान रही हैं और अपनी तरफ से गोल करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
वीडियो के साथ बैकग्राउंड में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की पॉपुलर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का गाना ये लड़का है दीवाना बज रहा है. वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सनी लियोनी की सभी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं. रेड साड़ी में सनी लियोनी लग भी बेहद खूबसूरत रही हैं. वीडियो के साथ सनी ने कैप्शन में लिखा- 'अपने बेस्ट फ्रेंड को टैग करिए.'
Sunny Leone को क्या हो गया? पहली बार सामने आया खतरनाक लुक
कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा सनी
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे ग्रीन बिकिनी में नजर आई थीं. उन्होंने पूल में रिलैक्स करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी और लिखा था 'मूड.' वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोनी के पास इस समय कई सारी मूवीज हैं. वे रंगीला, वीरम्मादेवी, शेरो और Oh My Ghost (OMG) जैसी मूवीज में नजर आएंगी. इसके अलावा वे कोकाकोला, हेलन और द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव जैसी मूवीज का भी हिस्सा हैं.