
बॉलीवुड में 80 के दशक का अंत और 90s की शुरुआत कुछ बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों के साथ हुई. इस दौर में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा जैसे स्टार 'हम' में साथ आए, तो सुभाष घई ने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ की जोड़ी को कई फिल्मों में साथ कास्ट किया. लेकिन मल्टीस्टारर फिल्मों में एक्टर्स के कॉम्बिनेशन में एक जोड़ी लोगों को कम ही याद आती है- सनी देओल और अनिल कपूर.
अनिल ने 70s की शुरुआत में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया और उनके आने के एक दशक से ज्यादा समय के बाद, 1983 में सनी देओल इंडस्ट्री में आए. 80s के अंत के सालों में इन दोनों ने साथ में 3 फिल्में कीं. दो तक तो मामला ठीकठाक कट गया, लेकिन तीसरी फिल्म में बात ऐसी बिगड़ी कि फिर अनिल कपूर और सनी देओल साथ स्क्रीन पर नहीं दिखे.
'जोशीले' एक्टर्स का पंगा
अनिल कपूर और सनी देओल ने 'जोशीले' (1989) 'इंतकाम' (1988) और 'राम अवतार' (1988) में साथ काम किया. फिल्मों की टाइमिंग बताती है कि इन दोनों ने ये तीनों फिल्में लगभग आगे-पीछे ही साइन कीं. सनी और अनिल के पंगे का किस्सा 'जोशीले' के शूट से जुड़ा है.

बताया जाता है कि फिल्म के मुहूर्त पर सभी लीड एक्टर्स को अपने डायलॉग बोलने थे और साथ में जोर से फिल्म का नाम 'जोशीले' बोलना था. सनी देओल अपनी लाइन बोलकर हटे और उनके बाद अनिल कपूर का नंबर आया. अनिल ने वो डायलॉग तो बोला ही जो उन्हें दिया गया था, साथ में उन्होंने कुछ लाइनें इम्प्रोवाइज भी कर दीं. कहा जाता है कि सनी के पिता, धर्मेंद्र को अनिल की ये बात नहीं पसंद आई. ये भी कहा जाता है कि एक ट्रेड पेपर ने 'जोशीले' के पोस्टर में अनिल का नाम, सनी से ऊपर लिख दिया था. ये देखकर धर्मेंद्र और भड़क गए.
'राम अवतार' के सेट पर फाइट-सीन
'जोशीले' से सनी देओल और अनिल कपूर के बीच जो माहौल बिगड़ा, उसका असर दिखा 'राम अवतार' के शूट पर. रिपोर्ट्स कहती हैं कि इस बार जब अनिल और सनी साथ में शूट कर रहे थे तो माहौल में टेंशन साफ नजर आ रही थी. दोनों स्टार्स एक दूसरे को अवॉयड करने लगे और बात नहीं करते थे. लेकिन इस प्रेशर कुकर वाली सिचुएशन में आखिरी सीटी तब बजी जब 'राम अवतार' के लिए एक सीन शूट किया जाना था, जिसमें अनिल और सनी को लड़ना था.

अनिल ने बाद में ये आरोप लगाया कि इस फाइट सीन के शूट में सनी ने उन्हें चोक कर दिया था. बताया जाता है कि फाइट सीन के शूट में सनी पर गुस्सा हावी हो गया और सीन में जब उन्हें अनिल का गला पकड़ना था, तो उन्होंने इतनी तेज पकड़ा कि अनिल की सांस अटकने लगी. कहा गया कि डायरेक्टर 'कट' बोलते रहे लेकिन सनी ने अनिल को नहीं छोड़ा. आखिरकार डायरेक्टर और बाकी क्रू ने जाकर सनी के चंगुल से अनिल को बचाया.
कहा जाता है कि बाद में जब अनिल ने मीडिया के सामने ये बात कही तो सनी को और खराब लगा. इस तरह, उस दौर में एक्टर्स की कई हिट जोड़ियों को देखने वाली जनता को दो बड़े स्टार्स अनिल कपूर और सनी देओल फिल्म में दोबारा एक साथ नहीं दिखे.
अभी की बात करें तो अनिल कपूर पिछले साल की हिट फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आए थे और अब रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे. वहीं सनी ने ने भी 2022 में 'चुप' में काम किया था और उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. सनी अब अगस्त 2023 में अपनी ब्लॉकबस्टर 'गदर' के सीक्वल 'गदर 2' में नजर आएंगे.