scorecardresearch
 

लेडी लव Sunita के बर्थडे पर Anil Kapoor की स्पेशल पोस्ट, जल्द शुरू करेंगे लाइफ का नया चैप्टर

मां के बर्थडे पर सोनम कपूर ने भी सुनीता के साथ एक बचपन की फोटो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सोनम लिखती हैं कि आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हो. मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. सोनम ने ये भी मेंशन किया है कि वो अपनी मां का फेवरेट बच्चा हैं. 

Advertisement
X
अनिल कपूर, सुनीता कपूर
अनिल कपूर, सुनीता कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनिल कपूर-सुनीता का अटूट बंधन
  • सोनम ने भी किया विश
  • हैप्पी बर्थडे सुनीता कपूर

Sunita Kapoor Birthday: अनिल कपूर (Anil Kapoor) कुछ भी भूल सकते हैं, लेकिन वाइफ सुनीता के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट लिखना कभी मिस नहीं करते. अनिल कपूर की वाइफ और फैशन स्टाइलिस्ट सुनीता कपूर आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. सुनीता के जन्मदिन पर एक्टर ने चंद शब्दों में बताने की कोशिश की है कि वो उनके लिये क्या मायने रखती हैं.

वाइफ के लिये अनिल कपूर की खास पोस्ट 
अनिल कपूर वाइफ सुनीता की प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं, 'हैप्पी बर्थडे लव ऑफ माय लाइफ. मेरी एकमात्र निरंतर (Constant) और मेरे अविश्वसनीय बच्चों की खूबसूरत मां. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे हर दिन आपके साथ गुजारने का मौका मिलता है.

आगे सोनम कपूर की प्रेग्रेंसी का जिक्र करते हुए अनिल कपूर लिखते हैं कि 'इस साल हम बतौर ग्रैंड पेरेंट्स नये रोल में कदम रखने जा रहे हैं. मैं तुम्हारे साथ इस नये चैप्टर को शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता. लव यू सुनीता.' अनिल कपूर का इतना लिखना ही बता रहा है कि वो अपनी पत्नी बेशुमार और बेइंतहा प्यार करते हैं. 

Shraddha Kapoor का बॉयफ्रेंड Rohan Shrestha से हुआ ब्रेकअप, 4 साल बाद हुए अलग!

Advertisement

सोनम कपूर की पोस्ट
मां के बर्थडे पर सोनम कपूर ने भी सुनीता के साथ एक बचपन की फोटो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सोनम लिखती हैं कि आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हो. मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. इसके साथ सोनम ने ये भी मेंशन किया है कि वो अपनी मां का फेवरेट बच्चा हैं. 

जब विदेश में 'लुटे' सेलेब्स, किसी के पैसे तो किसी का लगेज हुआ चोरी

ये तो बात हुई बर्थडे पोस्ट की. अब आते हैं इनकी लव स्टोरी पर. अनिल कपूर और सुनीता कपूर की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी जैसी ही है. इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई थी. तब सुनीता एक सफल मॉडल हुआ करती थीं, जबकि अनिल कपूर इंडस्ट्री में काम की तलाश कर रहे थे. इन दोनों की दोस्ती हुई. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा. सुनीता ने कभी अनिल कपूर को उनके पैसों से नहीं आंका. बस उनकी इसी अदा पर अनिल कपूर फिदा थे. दोनों की प्रेम कहानी में कई मुश्किलें आईं, लेकिन इन्होंने अपने प्यार पर आंच नहीं आने दी और 1984 में शादी करके सदा के लिये एक हो गये. 

अनिल कपूर की लेडी लव सुनीता कपूर को हैप्पी वाला बर्थडे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement