बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही फिल्म तड़प के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने जा रहे हैं. अपनी अपकमिंग फिल्म के अलावा अहान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं.
अहान ने अपने बचपन की दोस्त तानिया के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे बेब." उनकी पोस्ट पर तानिया ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा- I miss you. अहान की पोस्ट और उस पर तानिया के कॉमेंट को देखकर लगता है कि इस खास मौके पर दोनों ही एक दूसरे के साथ नहीं थे. अहान ने इंस्टाग्राम पर तानिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आई लव यू कहा है.
मालूम हो कि तानिया श्रॉफ एक फैशन इन्फ्लुएंसर और डिजाइनर हैं जो कि मुंबई में काम कर रही हैं. अहान और तानिया ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है. तानिया अहान की बहन अथिया शेट्टी के साथ भी कमाल की ट्यूनिंग शेयर करती हैं. मालूम हो कि अथिया ने भी जन्मदिन पर तानिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे टु माय बेस्ट गर्ल, आई लव यू.
इस फिल्म का रीमेक है तड़प
अहान का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड तानिया के साथ ढेरों पुरानी तस्वीरों से भरा पड़ा है. बात करें अहान के वर्क फ्रंट की तो अहान की अपकमिंग फिल्म तड़प साल 2018 में रिलीज हुई अजय भूपति की फिल्म RX100 का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. तड़प इसी साल सितंबर 24 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.