scorecardresearch
 

जिस डायरेक्टर संग काम के लिए नवाज ने किया 20 साल इंतजार, कौन है वो?

1980 में सुधीर मिश्रा मुंबई आए थे. उन्होंने 1983 में कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारों से असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

Advertisement
X
सुधीर मिश्रा
सुधीर मिश्रा

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनका एक सपना अब 20 साल बाद पूरा होने जा रहा है. वो बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संग काम करने के लिए 20 साल से इंतजार कर रहे थे. अब वो उस डायरेक्टर संग काम करने जा रहे हैं. उस डायरेक्टर का नाम है सुधीर मिश्रा. आइए जानते हैं उस डायरेक्टर के बारे में जिसके साथ काम करने के लिए नवाज को 20 साल इंतजार करना पड़ा. 

ऐसे शुरू हुआ था सुधीर का करियर
1980 में सुधीर मिश्रा मुंबई आए थे. उन्होंने 1983 में कुंदन शाह की फिल्म जाने भी दो यारों से असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. ये उस वक्त की क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में से एक थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में थे. इसके बाद सुधीर मिश्रा 1984 में सईद अख्तर मिर्जा की मोहन जोशी हाजिर हो में स्क्रीन राइटर, 1985 में विधु विनोद चोपड़ा की खामोश में एक्टर-स्क्रीन राइटर के तौर पर काम किया. 

इस फिल्म से उतरे डायरेक्शन के मैदान में
उन्होंने 1987 में आई फिल्म ये वो मंजिल तो नहीं से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. इस फिल्म ने बेस्ट फर्स्ट फिल्म ऑफ डायरेक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. 
   
इसके बाद उन्होंने धारावी (1991), मैं जिंदा हूं (1988), इस रात की सुबह नहीं (1996), कलकत्ता मेल (2003), चमेली (2003) और 2005 में हजारों ख्वाइशें ऐसी आई. हजारों ख्वाइशें ऐसी 2003 में बन गई थी लेकिन रिलीज 2005 में हुई थी. हजारों ख्वाइशें ऐसी नक्सल मूवमेंट पर आधारित फिल्म थी, इस फिल्म से शाइनी आहूजा ने डेब्यू किया था. फिल्म काफी चर्चा में रही थी. 

Advertisement

सुधीर 1999 में वो फिल्म अर्जुन पंडित में को-राइटर भी रहे. इसी बीच उनकी एक टीवी सीरीज भी आई. उसका नाम था न्याय. 

2007 में वो ट्रैफिक सिग्नल नाम की फिल्म में बतौर एक्टर नजर आए. 2007 में उन्होंने खोया खोया चांद डायरेक्ट की. फिर 2010 में रात गई बात गई में एक्टर के तौर पर दिखे.  2011 में उनकी दो फिल्में आईं- ये साली जिंदगी और मुंबई कटिंग. 2013 में फिल्म आई इंकार और 2018 में दास देव. इसके बाद से अभी उनकी कोई फिल्म नहीं आई है. 

लेकिन इस बीच में उन्होंने Kirchiyaan और लाइफ सपोर्ट नाम की शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की. 2019 में उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया. उनकी हॉस्टार पर होस्टेजेस नाम की वेब सीरीज आई.

बता दें कि खबरें हैं कि नवाज और सुधीर फिल्म सीरियस बॉय में साथ काम करते दिखेंगे. हालांकि, इसे लेकर अभी तक मेकर्स का कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. 

 


 

 

Advertisement
Advertisement