नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में अब तक कई किरदार निभाए हैं और लंबे संघर्ष के बाद वे इंडस्ट्री में अपने आपको स्थापित करने में कामयाब रहे हैं. हालांकि नवाज का एक और सपना था जो 20 साल बाद पूरा होने जा रहा है. उन्होंने अपने इस सपने के बारे में खुद जानकारी दी है.
नवाजुद्दीन ने इस किस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि 20 साल पहले फिल्म कलकत्ता मेल की शूटिंग चल रही थी. उस समय एक अस्टिटेंट डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि वो मुझे इस फिल्म के डायरेक्टर से मिलाएगा और जब भी वो हाथ उठाए तो मैं उसके पास पहुंच जाऊं.
मैं शूटिंग स्थल पर पहुंच गया और एक घंटे बाद अस्टिटेंट डायरेक्टर ने हाथ उठाया और मैं भागता हुआ उसके पास पहुंचा लेकिन उसने मुझसे कहा कि मैंने खुजली करने के लिए हाथ उठाया था. लेकिन ना तो उसने हाथ उठाया और ना ही मेरी सुधीर मिश्रा से मुलाकात हो पाई. मैं एक बार फिर मुंबई की भीड़ में खो गया और मैं सोचता रहा कि आखिर मेरी सुधीर मिश्रा के साथ काम करने की खुजली कब मिटेगी. अब 20 साल बाद ये खुजली मिटने जा रही है. #सीरियसमैन
माना जा रहा है कि नवाज और सुधीर की इस फिल्म का नाम सीरियस बॉय है लेकिन अभी इसे लेकर मेकर्स का कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. नवाज हाल ही में ‘रात अकेली है’ फिल्म में नज़र आए थे, जिसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था. वही सुधीर मिश्रा ने चमेली, कलकत्ता मेल, हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, इनकार और ये साली जिंदगी जैसी फिल्में बनाई हैं.