scorecardresearch
 

रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने पर एक्ट्रेस लक्ष्मी मंछु को मिली थीं धमकियां, ट्रोल्स ने कही थी ये बात

मंछु ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर हमारे पास पूरा करने के लिए हमेशा कुछ होता है. यदि आप अपनी राय देते हैं, तो आपको ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. मुझे रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने के लिए बुली होना पड़ा."

Advertisement
X
लक्ष्मी मंछु और रिया चक्रवर्ती
लक्ष्मी मंछु और रिया चक्रवर्ती

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2021 में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लक्ष्मी मंछु ने तमाम समसामयिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए. Social Discourse: Light, Camera, Action: Giving a Political Performance पर बोलते हुए उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का भी जिक्र किया. लक्ष्मी ने बताया कि किस तरह रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट करने के बाद उन्हें नतीजे भुगतने पड़े थे. उन्होंने बताया कि उन्हें एक हफ्ते के लिए ट्विटर से दूर रहने को कहा गया था.

रिया का सपोर्ट करने पर बुली किया गया
मंछु ने कहा, "एक कलाकार के तौर पर हमारे पास पूरा करने के लिए हमेशा कुछ होता है. यदि आप अपनी राय देते हैं, तो आपको ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. मुझे रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने के लिए बुली होना पड़ा और मुझसे एक हफ्ते तक ट्विटर से दूर रहने के लिए कहा गया. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बंटवारे के दौरान हमने आंध्र प्रदेश का सपोर्ट किया. उसी दौरान मेरे भाई की एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसे एक बड़ा जनसमूह नहीं देखने गया क्योंकि हम किसी एक विचार से जुड़ गए थे. हमने बहुत बड़ा नुकसान उठाया. मेरे पिता ने एक राजनीतिक पार्टी का समर्थन किया और हमें पीटा गया. हमें अपने घरों में छिपना पड़ा."

जब रिया चक्रवर्ती का किया था सपोर्ट
लक्ष्मी मांचू ने अपने ट्वीट में लिखा था कि वह बहुत बुरा महसूस कर रही हैं जैसा बर्ताव रिया चक्रवर्ती के साथ किया गया. पुलिस स्टेशन के लिए जाते वक्त जैसा बर्ताव रिया के साथ किया गया था उसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लक्ष्मी ने लिखा, "यह बहुत घृणित बर्ताव है. किसी महिला के साथ बर्ताव करने का यह कोई तरीका नहीं है. हम किसी के प्रति कितने बुरे हो सकते हैं कि एक इंसान के लिए कोई गरिमा नहीं बची रह गई है. ये सब कुछ देखना बहुत दिल दुखाने वाला है.

Advertisement

क्यों गिरफ्तार हुई थीं रिया चक्रवर्ती?
पिछले साल सितंबर में रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उसके भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ गिरफ्तार किया था. जेल में एक महीना बिताने के बाद 7 अक्टूबर, 2020 को बाइकुला जेल से रिया को रिहा कर दिया गया. वहीं उसके भाई शोविक को दिसंबर में रिहा किया गया. 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाए गए सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया पर कई गंभीर आरोप लगे थे. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाए जाने से लेकर सुशांत से पैसे ऐंठे जाने तक कई गंभीर आरोप लगे थे. हालांकि, इनमें से कोई भी आरोप अभी तक उन पर साबित नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement