प्रभास, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा... इन तीनों स्टार्स में एक बात कॉमन है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के इन तीनों सितारों ने जब बॉलीवुड डेब्यू किया तो फेल होना पड़ा. ये तीनों का जिक्र इसलिए किया गया क्योंकि तीनों लेटेस्ट हैं जिनकी पहली हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई है.
बॉलीवुड में बढ़ते अपने फैंडम और क्रेज को देख साउथ स्टार्स ने पैन इंडिया स्टार बनने की ठानी. इसका नुकसान भी नहीं है उल्टा एक कलाकार की करियर में ग्रोथ ही होगी. मगर कुछ साउथ सितारे बॉलीवुड डेब्यू में फेल हुए. जानते हैं ऐसे ही साउथ स्टार्स के बारे में.
रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश हैं. साउथ की इस लीडिंग लेडी ने वहां कई सुपर डुपर हिट देने के बाद बॉलीवुड का रुख किया. अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ गुडबाय में काम किया. मगर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा है. मूवी 4 दिनों में 4 करोड़ ही कलेक्ट कर पाई है. रश्मिका मंदाना के पास 2 और बॉलीवुड मूवी हैं. गुडबाय का ऐसा हाल देख फैंस निराश है. उनके बाकी प्रोजेक्ट्स एक्ट्रेस को बॉलीवुड में टिका पाएंगे या नहीं, वक्त ही बताएगा.
विजय देवरकोंडा
लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा की भी हिंदी मूवी नहीं चली. अर्जुन रेड्डी बनकर पर्दे पर गदर मचाने वाले विजय देवरकोंडा का बॉलीवुड डेब्यू फुस्स साबित हुआ. इस बिग डिजास्टर से विजय को सबक लेने की जरूरत है.
प्रभास
प्रभास फिल्म बाहुबली के बाद बड़े स्टार बने. साउथ में उनका डंका पहले ही बजता था. मगर नॉर्थ में वे सबके फेवरेट इसी फिल्म से बने. बाहुबली की ग्रैंड सक्सेस के बाद वे साहो और राधेश्याम में दिखे. मगर दोनों ही फिल्में डिजास्टर साबित हुईं. बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म का ऐसा हाल होगा, कोई सपने में भी नहीं सोच सकता. अगले साल उनकी पैन इंडिया मूवी आदिपुरुष रिलीज हो रही है. ये भी नहीं चली तो प्रभास के करियर पर बड़ा संकट पैदा हो जाएगा.
सूर्या
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सूर्या बड़ा नाम हैं. वे पहचान के मोहताज नहीं हैं. मगर बॉलीवुड में कमाल नहीं कर पाए. सूर्या की पहली हिंदी फिल्म 2010 में आई रक्त चरित्र 2 थी. जो चली नहीं. तबसे लेकर आज तक सूर्या किसी दूसरी हिंदी मूवी में नहीं दिखे.
रामचरण
फिल्म RRR में अपनी दमदार एक्टिंग से छाए रामचरण ने हिंदी फिल्म जंजीर से डेब्यू किया था. मगर साउथ स्टार को बॉलीवुड में वो सक्सेस नहीं मिली. इसके बाद से रामचरण ने बॉलीवुड से तौबा कर ली.
विक्रम
पोन्नियिन सेल्वन के लीड हीरो विक्रम ने मणि रत्नम की मूवी रावण में काम किया था. इसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थे. एक तो ये फिल्म चली नहीं. दूसरा विक्रम के रोल को हिंदी ऑडियंस का वो प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें दरकार थी.