scorecardresearch
 

Sooryanvanshi Aila Re Aila Teaser: सूर्यवंशी के पहले गाने का टीजर आउट, दिखा जबरदस्त जोश

फिल्म सूर्यवंशी की तो फिल्म को बिना किसी कट के U/A सर्ट‍िफ‍िकेट मिल गया है. फिल्म का रन टाइम 145 मिनट है. 21 अक्टूबर को फिल्म के गाने की रिलीज के साथ ही इसका प्रमोशनल कैंपेन भी शुरू हो जाएगा.

Advertisement
X
सूर्यवंशी सॉन्ग Aila Re Aila टीजर
सूर्यवंशी सॉन्ग Aila Re Aila टीजर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्यवंशी के पहले गाने का टीजर आउट
  • जोश में दिखे तीनों एक्टर्स
  • 21 अक्टूबर को गाना होगा रिलीज

डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी के गाने 'आईला रे आईला' का टीजर रिलीज हो चुका है. गाने में सिंघम (अजय देवगन), सिंबा (रणवीर सिंह) और सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) की ग्रैंड एंट्री किसी जश्न से कम नहीं है. आईला रे आईला पूरे गाने के लिए फैंस को एक दिन और इंतजार करना होगा. गाना 21 अक्टूबर को रिलीज होगा.

आईला रे आईला गाने में जिस तरह का जोश है वो फैंस को काफी पसंद आने वाला है. गाने के लिरिक्स 21 अक्टूबर को आएंगे, लेक‍िन इसके पहले दो बोल कुछ पुराने गानों की याद भी दिलाता है. संजय दत्त और श‍िल्पा शेट्टी पर फिल्माया जंग फिल्म का गाना- आईला रे लड़की मस्त आईला रे और खट्टा मीठा फिल्म में अक्षय और राजपाल यादव ने आईला रे आईला लिरिक्स पर पहले भी परफॉर्म किया है. जंग फिल्म का गाना आज भी हिट है. 

'प्यार का पंचनामा 3' में रणबीर-रणवीर की जोड़ी को देखना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, कही यह बात

सूर्यवंशी को बिना कट के मिला U/A सर्ट‍िफ‍िकेट 

बात करें फिल्म सूर्यवंशी की तो फिल्म को बिना किसी कट के U/A सर्ट‍िफ‍िकेट मिल गया है. फिल्म का रन टाइम 145 मिनट है. 21 अक्टूबर को फिल्म के गाने की रिलीज के साथ ही इसका प्रमोशनल कैंपेन भी शुरू हो जाएगा. सूर्यवंशी का दूसरा गाना 24 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस गाने में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ नजर आएंगे. 

Advertisement

'तुम हो कौन?' जब करीना कपूर के स्टेटमेंट से नाराज हो गई थीं दीया मिर्जा 

ऐसी है फिल्म की कहानी 

फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार फिल्म में DCP वीर सूर्यवंशी और कटरीना अद‍िति सूर्यवंशी का किरदार निभाएंगे. वीर मुंबई एंटी-टेरर‍िज्म स्क्वाड का चीफ है जो कि बाद में इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव (रणवीर सिंह) और DCP बाजीराव सिंघम (अजय देवगन) को ज्वॉइन करता है. उनका मिशन मुंबई में आतंकवादी समूह के एक हमले को रोकना है.


 

Advertisement
Advertisement