फिल्म 'लव आज कल 2' में कार्तिक आर्यन ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता था. अब यह जल्द ही फिल्म 'धमाका' में नजर आने वाले हैं. 19 अक्टूबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. दर्शकों से इसे काफी प्यार मिल रहा है. फैन्स एक्साइटेड हैं, यह जानने के लिए कि क्या 'प्यार का पंचनामा 3' पाइपलाइन में है या नहीं? ट्रेलर लॉन्च के दौरान इसे लेकर एक मीडियाकर्मी ने सवाल पूछा. साथ ही उनका पूछना था कि अगर ऐसा होता है तो वह किन दो सितारों को लीड रोल में देखना चाहते हैं?
कार्तिक ने दिया यह जवाब
इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन सोच में पड़ गए. इसके बाद कहा मैं रणबीर के साथ फुटबॉल खेलता हूं, जिसमें रणवीर सिंह भी आते हैं. आपका आइडिया अच्छा है, अगर मेरी जोड़ी इन दोनों के साथ बनती है तो मैं काफी खुश होऊंगा. मुझे लगता है कि लव रंजन सर के साथ यह आइडिया डिस्कस करना पड़ेगा.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिल्म 'धमाका' में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष भी लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म द टेरर लाइव अटैक पर आधारित है. कार्तिक आर्यन इस फिल्म में जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी.
भूल भुलैया 2: सीन के बीच चीखते हुए चली गई कार्तिक आर्यन की आवाज, डायरेक्टर के उड़े होश
इसके अलावा कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे. इसमें वह तबू, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव और अमर उपाध्याय नजर आएंगे. यह फिल्म 25 मार्च 2022 में रिलीज होनी तय हुई है. इसके अलावा यह रोहित धवन की फिल्म 'शहजादे' में भी नजर आएंगे. यह तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक होगी. इसमें परेश रावल, कृति सेनन, मनीषा कोयराला, रोनित रॉय और सचिन नजर आएंगे.