scorecardresearch
 

कोविड में मां-बाप खो चुके बच्चों को लेकर चिंतित सोनू सूद, जनता से मांगी मदद

कई सारे इंटरव्यू में ऐसा कह चुके हैं कि जब किसी मरीज की जान वे नहीं बचा पाते हैं तो उन्हें बहुत दुख होता है. अब एक्टर ने हाथ जोड़कर उन बच्चों की मदद करने को कहा है जिन्होंने कोरोना काल में अपने मां-बाप को खो दिया और यतीम हो गए.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से देश की जनता का दिल जीत लिया है. कोई उन्हें भगवान की उपाधि दे रहा है तो कोई उन्हें देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखने लग गया है. एक्टर साल 2020 से ही लोगों की मदद में निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं. वे पैनडेमिक पीरियड में जिस तरह से लोगों की मदद को आगे आए हैं वो तारीफ के काबिल है. मगर एक्टर को इस दौरान कई दफा काफी मायूसी भी हुई. वे कई सारे इंटरव्यू में ऐसा कह चुके हैं कि जब किसी मरीज की जान वे नहीं बचा पाते हैं तो उन्हें बहुत दुख होता है. अब एक्टर ने हाथ जोड़कर उन बच्चों की मदद करने को कहा है जिन्होंने कोरोना काल में अपने मां-बाप को खो दिया और यतीम हो गए. 

19 साल की लड़की हुई अनाथ

एक्टर ने एक पोस्ट में एक 19 साल की लड़की के परिवार के बारे में ट्विटर पर लिखा- मैं जगा और मुझे ये खबर मिली कि उसकी मां भी अब नहीं रही. अब ये छोटी बच्ची अकेली पड़ गई है. कृपया कर के ऐसे परिवारों को सपोर्ट करें. उन्हें आपकी जरूरत है. अगर आप नहीं कर सकते हैं तो प्लीज मुझे बताइए. मैं करूंगा. जिंदगी बहुत बेरहम है. बता दें कि बॉलीवुड से सोनू सूद वो पहले स्टार थे जिन्होंने ऐसे बच्चों की मदद करने का जिम्मा उठाया था. उनके इस प्रयास की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी तारीफ की थी. एक्ट्रेस ने सोनू को 'Vsionary Philanthropist' कह कर संबोधित किया था साथ ही सरकार से ये अपील की थी कि जो भी बच्चे कोरोना महामारी के दौरान अपने मां-बाप को गंवा चुके हैं उन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाए.

Advertisement

 

रिया चक्रवर्ती के कर्नल अंकल ने कोविड से गंवाई जान, फोटो शेयर कर दिया ट्रिब्यूट

अमिताभ बच्चन ने गोद लिए दो अनाथ बच्चे

सोनू की इस पहल के बाद और स्टार भी इस नेक काम में अपना हाथ बंटाते नजर आए थे. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसपर लिखा था कि- जवान बच्चे, अपने माता-पिता की अचानक मौत की वजह से अनाथ हो गए. मैंने दो बच्चों को एडॉप्ट किया है. वे हैदराबाद के अनाथालय में रहेंगे. जब तक की उनकी स्कूलिंग पूरी नहीं हो जाती मैं उनकी पढ़ाई और अन्य चीजों का खर्चा उठाने के लिए तैयार हूं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 

कई स्टार्स मदद को आए आगे

बता दें कि कोरोना काल से उपजे हालात के मद्देनजर कई सारे स्टार्स जनता के सपोर्ट में नजर आए हैं. अमिताभ और सोनू सूद के अलावा प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा और जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सारे स्टार्स जनता की मदद के लिए आगे आए. अब देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जरा कम हुआ है और धीरे-धीरे कई जगहों पर कोरोना के केसेज देखते हुए लॉकडाउन में ढील भी दी जाने लग गई है.

 

Advertisement
Advertisement