scorecardresearch
 

पड़ोसी KRK ने सोनू निगम को फंसाया, पाकिस्तानी सिंगर से मांगी माफी, जानें ऐसा क्या हुआ?

सोनू निगम ने 'सुन जरा' नाम से एक नया गाना गाया है. पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम ने इल्जाम लगाया था कि ये उनके एक गाने से मिलता-जुलता है और उन्हें कॉपी किया गया है. सोनू निगम ने इस विवाद पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने उमर नदीम का गाना सुना ही नहीं था.

Advertisement
X
सोनू निगम, उमर नदीम
सोनू निगम, उमर नदीम

सोनू निगम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. कई फिल्मों में सोनू ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. हालांकि अपने नए सॉन्ग की वजह से वो विवादों में चल रहे हैं. असल में सोनू निगम ने 'सुन जरा' नाम से एक नया गाना गाया है. माना गया था कि ये गाना पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम के एक गाने से मिलता जुलता है. उमर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इल्जाम भी लगाया था कि उनके गाने को कॉपी किया गया था.

सोनू ने दिया जवाब

इस पोस्ट पर सोनू निगम ने कमेंट कर सफाई दी है. उन्होंने विवाद पर रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने उमर नदीम का गाना सुना ही नहीं था. सोनू निगम के कमेंट्स को खुद उमर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. कमेंट में सोनू ने माना कि उनका और उमर नदीम का काफी हद तक एक जैसा है. साथ ही उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वो उमर के काम की इज्जत करते हैं.

सोनू निगम ने कमेंट में लिखा, 'आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है. मुझसे केआरके (कमाल आर खान) ने इस गाने को गाने की रिक्वेस्ट की थी, जो दुबई में मेरे पड़ोसी हैं. और मैं उन्हें मना नहीं कर पाया, भले ही मैं सबके लिए नहीं गाता हूं. अगर मैंने उमर वाला वर्जन सुना होता तो मैंने इस गाने को कभी नहीं गाया होता.'

Advertisement

उमर नदीम ने सोनू की बात का जवाब देते हुए कमेंट किया, 'मैं आपकी बात से सहमत हूं. मैंने अपने बयान में ये कहा ही नहीं था कि आपने मेरे गाने को कॉपी किया है. खबर ने अलग ही राह पकड़ ली जो कि अक्सर होता है. मैं आपके गाए गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं और मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. लव यू.'

उमर के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए सोनू निगम ने आगे लिखा, 'आपने इसे मुझसे अच्छा गाया था तभी भी. सॉरी मैंने आपका गाना नहीं सुना था. अब सुना. क्या बेहतरीन गाना है और आपने जाहिर तौर पर इसे अच्छे से गाया है. ऐसे ही गाते रहिए. आपको मेरा आशीर्वाद. इंशाअल्लाह इससे आपको और इज्जत मिलेगी. आपको बहुत सारा प्यार और दुआएं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Omer Nadeem (@omernadeem)

उमर के गाने से मिलता है 'सुन जरा'

टी-सीरीज के प्रोडक्शन में तैयार हुआ गाना 'सुन जरा' 2 दिसंबर को रिलीज हुआ था. इसे सोनू निगम ने DJ Sheizwood के साथ मिलकर गाया है. गाने में केआरके नजर आए हैं. पाकिस्तानी सिंगर उमर नदीम का कहना था कि ये गाना उनके साल 2009 में गाने 'ऐ खुदा' से काफी मिलता जुलता है. ऐसे में उनके फैंस सोनू निगम और उनके गाने के पीछे पड़ गए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement