scorecardresearch
 

तंजानिया के भाई-बहन पर छाया कियारा के रातां लंबियां का फीवर, वीडियो वायरल

जुबीन नौटियाल के गाने रातां लंब‍ियां को जितना इंडिया ने प्यार दिया है उतना ही प्यार अब बाकि देशों से मिल रहा है. तंजानिया के टिक टॉक स्टार्स ने इस गाने पर रील शेयर कर यूजर्स के साथ साथ मेकर्स का भी दिल जीत लिया है.

Advertisement
X
 ईस्ट अफ्रीका में छाया जुबीन नौटियाल की आवाज का जादू, किली पॉल की वीडियो वायरल
ईस्ट अफ्रीका में छाया जुबीन नौटियाल की आवाज का जादू, किली पॉल की वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुबीन और कियारा ने शेयर की रील
  • अफ्रीका के किली की वीडियो वायरल

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन नौटियाल की आवाज का जादू इंडिया का ही नहीं बाकि दूसरे देश के दर्शकों का भी दिल लुभा रहा है. ईस्ट अफ्रीका के टिक टॉक स्टार्स किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने भारतीय गाने रातां लंब‍ियां पर रील शेयर कर इंटरनेट पर धूम मचा दी है. 

तंजानिया की ट्रेडिशनल ड्रेस पहने रातां लंब‍ियां  गाते हुए किली पॉल अपनी बहन के साथ एंजॉय कर रहे हैं. अलग भाषा होने के बावजूद दोनों गाने के एहसास और म्यूजिक को पूरी तरह फील कर रहे हैं. फैंस के साथ साथ दोनों का यह वीडियो कियारा आडवाणी को भी बहुत पसंद आया है.

कियारा और जुबीन ने किया वीडियो शेयर

टिकटॉक किली पॉल ने अपनी यह वीडियो शेयर करते हुए कहा  'वी आर नॉट डन विद दिस साउंड'. वीडियो में पीछे किली के घर का व्यू भी नजर आ रहा है. दोनों की इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्यार दे रहे हैं. इसी बीच वीडियो का ध्यान इसके ओरिजिनल मेकर्स पर भी गया. रातां लंब‍ियां के गायक जुबीन नौटियाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. यही नहीं शेरशाह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी दोनों की वीडियो को रीट्वीट कर तरफ की. 

Advertisement

BC completes 1000 episode: खेल अभी खत्म नहीं हुआ है... ये कहते हुए क्यों बेटी के सामने रो पड़े Amitabh Bachchan? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kili Paul (@kili_paul)

ईस्ट अफ्रीका या इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोनों से किली और उनकी बहन के एक्सप्रेशन को वाह वाही मिल रही है. बता दें कि किली की यह पहली वीडियो नहीं है जिसको इतना पसंद किया जा रहा है. अपने टैलेंट और एक्सप्रेशन से किली पॉल ने टिक टॉक पर पूरे 1.5 मिलियन फॉलोअर्स का दिल जीता है. फैंस दोनों के ट्रेडिशनल स्टाइल के भी दीवाने हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement