बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबीन नौटियाल की आवाज का जादू इंडिया का ही नहीं बाकि दूसरे देश के दर्शकों का भी दिल लुभा रहा है. ईस्ट अफ्रीका के टिक टॉक स्टार्स किली पॉल और उनकी बहन नीमा ने भारतीय गाने रातां लंबियां पर रील शेयर कर इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
तंजानिया की ट्रेडिशनल ड्रेस पहने रातां लंबियां गाते हुए किली पॉल अपनी बहन के साथ एंजॉय कर रहे हैं. अलग भाषा होने के बावजूद दोनों गाने के एहसास और म्यूजिक को पूरी तरह फील कर रहे हैं. फैंस के साथ साथ दोनों का यह वीडियो कियारा आडवाणी को भी बहुत पसंद आया है.
कियारा और जुबीन ने किया वीडियो शेयर
टिकटॉक किली पॉल ने अपनी यह वीडियो शेयर करते हुए कहा 'वी आर नॉट डन विद दिस साउंड'. वीडियो में पीछे किली के घर का व्यू भी नजर आ रहा है. दोनों की इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्यार दे रहे हैं. इसी बीच वीडियो का ध्यान इसके ओरिजिनल मेकर्स पर भी गया. रातां लंबियां के गायक जुबीन नौटियाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. यही नहीं शेरशाह की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी दोनों की वीडियो को रीट्वीट कर तरफ की.
ईस्ट अफ्रीका या इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोनों से किली और उनकी बहन के एक्सप्रेशन को वाह वाही मिल रही है. बता दें कि किली की यह पहली वीडियो नहीं है जिसको इतना पसंद किया जा रहा है. अपने टैलेंट और एक्सप्रेशन से किली पॉल ने टिक टॉक पर पूरे 1.5 मिलियन फॉलोअर्स का दिल जीता है. फैंस दोनों के ट्रेडिशनल स्टाइल के भी दीवाने हैं.