scorecardresearch
 

सोनम कपूर ने बेचा करोड़ों का फ्लैट, 8 साल पहले खरीदे घर से हुआ सिर्फ 1 cr का मुनाफा

सोनम कपूर ने यह फ्लैट 31.48 करोड़ में खरीदा था. बीते साल दिसंबर के महीने में इन्होंने यह 32.50 करोड़ में बेच दिया है. यानी की सोनम कपूर ने इस फ्लैट को बेचकर कुछ खास मुनाफा नहीं कमाया है. जिस व्यक्ति ने इस घर को खरीदा है, उसे चार कार पार्किंग भी मिली हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर के क्या ही कहने. पापा अनिल कपूर की यह लाडली बेटी हैं. आजकल मदरहुड पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. पति और बेटे वायु के साथ उत्तराखंड वेकेशन पर गई हुई हैं. इसी बीच इन्हें लेकर एक खबर सामने आ रही है. रियल एस्टेट मार्केट में सोनम कपूर के काफी चर्चे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि सोनम कपूर ने मुंबई के BKC (सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट) स्थित फ्लैट करोड़ों में बेचा है. यह घर सोनम कपूर ने साल 2015 जून में खरीदा था. 

सोनम ने बेचा फ्लैट
Squarefeatindia के पास मौजूद डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सोनम कपूर ने यह फ्लैट 31.48 करोड़ में खरीदा था. बीते साल दिसंबर के महीने में इन्होंने यह 32.50 करोड़ में बेच दिया है. यानी की सोनम कपूर ने इस फ्लैट को बेचकर कुछ खास मुनाफा नहीं कमाया है. जिस व्यक्ति ने इस घर को खरीदा है, उसे चार कार पार्किंग भी मिली है. बिल्डिंग के अंदर ही सारी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम कपूर इस फ्लैट को बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती थीं. 

एक्ट्रेस ने नहीं कमाया ज्यादा मुनाफा
Squarefeatindia के फाउंडर वरुण सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बताया कि जिस बिल्डिंग में सोनम कपूर ने घर बेचा है, वह सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (BKC) में था. यह एरिया शोर-शराबे वाला नहीं है. सोनम कपूर का फ्लैट सिग्नेचर बिल्डिंग में था. यह तीसरी मंजिल पर था. SMF इंफ्रास्ट्रक्चर ने इस प्रॉपर्टी को सोनम कपूर से खरीदा है. कहा जा रहा है कि व्यक्ति ने 1.95 करोड़ रुपये स्टैंप ड्यूटी के पे किए हैं. 

Advertisement

सोनम कपूर से पहले बहन जाह्नवी कपूर ने भी अपना एक घर बेचा था. राजकुमार राव ने इनका घर खरीदा था. जाह्नवी कपूर ने यह अपार्टमेंट 44 करोड़ में राजकुमार को दिया था. जाह्नवी कपूर ने Juhu-Vile Parle Development Scheme के तहत साल 2020 में एक बिल्डिंग में 14, 15 और 16वीं फ्लोर खरीदी थी. इसमें स्विमिंग पूल  से लेकर ओपन गार्डन एरिया और स्टेयरकेस भी है. इसी पैसे को जाह्नवी कपूर ने नई प्रॉपर्टी में लगाया. उन्होंने Kubelisque बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 65 करोड़ बताई जा रही है. पापा बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर ने मिलकर यह घर खरीदा है. बांद्रा वेस्ट पाली हिल इसकी लोकेशन बताई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement