Sonam Kapoor Pregnancy: एक्ट्रेस सोनम कपूर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वे इस दौरान की अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं और प्रेग्नेंसी फेज के अनुभव भी शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के स्टार्टिंग फेज के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि पहले वे अपने बेबी बंप को छिपाना चाहती थीं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
सोनम कपूर छिपाती थीं अपना बेबी बंप
वोग इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में सोनम कपूर ने कहा- ड्रेसिंग का मुझे अनुभव रहा है. पहले मैं इसे हाइड करना चाहती थी. क्योंकि वो एक ऐसी सिचुएशन थी जब मेरे लिए ये बिल्कुल नया एक्सपीरियंस था. अब मैं इसे लेकर पहले से ज्यादा कन्फर्टेबल हूं. लेकिन पहले मैं इसे छिपाने की कोशिश करती थी. यही वजह थी कि बीच में मैं लूज क्लॉथ्स पहनने लग गई थी. सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत खुश हैं और अपनी एक्साइटमेंट वे सोशल मीडिया के जरिए लगातार शेयर कर रही हैं.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वे बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्हें थामे हुए हसबेंड आनंद आहूजा भी हैं. फोटोज के साथ सोनम ने कैप्शन में लिखा- 'आपके साथ बहुत एक्साइटेड हूं. हर दिन बहुत फिनॉमिनल है.' इसके अलावा सोनम ने अपनी कुछ सोलो फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. ये फोटोज आनंद आहूजा के बर्थडे वाले दिन की है.
Sonam Kapoor के लिए कितना मुश्किल है प्रेग्नेंसी फेज? बोलीं- सो नहीं पाती क्योंकि टॉयलेट...
ब्लाइंड मूवी का हिस्सा हैं सोनम
इन फोटोज में एक्ट्रेस अपनी सिस्टर रिया कपूर द्वारा स्टाइल्ड की गई थीं. उन्होंने बकायदा कैप्शन में ये बात मेंशन भी की थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर ने पिछले कुछ समय से ज्यादा फिल्में नहीं की हैं. साल 2019 में वे पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं. इसके बाद से उनके पास मौजूदा समय में सिर्फ एक ही मूवी है. वे इसमें पूरब कोहली संग नजर आएंगी. फिल्म में विनय पाठक भी अहम रोल में होंगे.