
बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा सोनम कपूर इन दिनों इंडिया में हैं. हाल ही में सोनम अपनी सिस्टर रिया कपूर की वेडिंग में गॉर्जियस अवतार में नजर आईं. सोनम कपूर की बहन ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी की है. सोनम ने शादी की कई स्टनिंग तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फैमिल फंक्शन से फ्री होकर सोनम अब अपने काम पर लौट गई हैं.
सोनम कपूर ने शेयर किया BTS वीडियो
सोनम कपूर ने अपने नए प्रोजेक्ट के सेट से अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में सोनम ड्रेसिंग रूम में नजर आ रही हैं. वीडियो में सोनम की हेयर ड्रेसर उनको शूट के लिए तैयार करती हुई दिखाई दे रही हैं. सोनम के वीडियो नें उनकी टीम के दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं और सब एक दूसरे के साथ काफी मस्ती भी करते दिख रहे हैं.
BB OTT: शमिता शेट्टी को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानते हैं विंदू दारा सिंह, गेम प्लान पर कही ये बात

ट्रेडिशनल वेडिंग के बाद यामी ने बदला नाम, फिल्म के पोस्टर में दिखा
रिया संग सोनम की तस्वीर वायरल
वहीं, इससे पहले सोनम कपूर ने रिया की शादी से उनके साथ एक अनसीन फोटो शेयर की थी. फोटो में रिया चेयर पर बैठी हुई दिखीं, तो सोनम कपूर उनके पीछे खड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोनम ने फोटो शेयर करते हुए अपनी बहन के लिए एक खास नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, "कंधे से कंधा मिलाकर या मीलों दूर, हम बहनें हमेशा दिल से जुड़ी रहेंगी. सबसे खूबसूरत दुल्हन की बहन होने की खुशी. लव यू."
रिया की शादी में ऐसा था सोनम का लुक
बहन रिया की शादी में सोनम ने अनामिका खन्ना की लाइट ब्लू और पिंक कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. रिया ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग मुंबई में शादी रचाई है. शादी के बाद अनिल कपूर के घर में उनकी रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई थी.