scorecardresearch
 

Sonam Kapoor Baby Shower: पूरी हो चुकी थी सोनम कपूर के बेबी शॉवर की तैयारियां, फिर क्यों कैंसल हुआ फंक्शन?

सोनम कपूर अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 17 जुलाई को धूमधाम से उनका बेबी शॉवर भी होने वाला था. पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा. जानते हैं कि आखिर क्या वजह है जो अंत में सोनम कपूर का बेबी शॉवर फंक्शन कैंसल करना प़़ड़ा.

Advertisement
X
सोनम कपूर
सोनम कपूर

Sonam Kapoor Baby Shower: बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत होने वाला है. इसके लिये सोनम लंदन से मुंबई भी आ गई हैं. पिछले कुछ दिनों से जोर-शोर से सोनम बेबी शॉवर की तैयारियों में भी जुटी हुई थीं. पर अफसोस अब सोनम का बेबी शॉवर प्रोग्राम कैंसल हो गया है, जिसकी बड़ी वजह भी सामने आई है. 

नहीं होगा सोनम का बेबी शॉवर
सोनम कपूर अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. 17 जुलाई को धूमधाम से उनका बेबी शॉवर भी होने वाला था. पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा. इसकी वजह कोविड 19 के बढ़ते मामले हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्ट्रेस की गोदभराई कैंसल कर दी गई है. सोनम का बेबी शॉवर कविता सिंह के ब्रांद्रा वाले बंगले में होने वाला था, जिसके लिये लगभग सारी तैयारियां भी पूरी हो गई थीं. 

कहा जा रहा है कि कोविड 19 के बढ़ते मामलों ने सोनम की फैमिली की टेंशन थोड़ी बढ़ा दी है. ऐसे में वो किसी तरह का रिस्क लेने के लिये तैयार नहीं हैं. वहीं सोनम भी बच्चे को लेकर कोई गलती नहीं करना चाहती हैं. इसलिये सभी लोगों ने समझदारी से काम लेते हुए बेबी शॉवर फंक्शन को कैंसल करना ही बेहतर समझा. 

Advertisement

आने वाले थे ये गेस्ट 
बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस का बेबी शॉवर भी काफी स्टाइलिश अंदाज में होने वाला था. फंक्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करने वाले थे. गोद भराई के होस्ट अनिल कपूर और सुनीता कपूर थे.

वहीं गेस्ट लिस्ट में सोनम कपूर की दोस्त मसाबा गुप्ता, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और जैकलीन फर्नांडिस समेत कई एक्ट्रेसेस का नाम शामिल था.

इससे पहले सोनम ने 16 जून 2022 को लंदन में भी एक बेबी शॉवर रखा था, जिसकी तस्वीरों और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी थी. खैर, जो लोग सोनम की गोद भराई की पिक्स का इंतजार कर रहे थे. वो अपसेट ना हों, क्या पता एक्ट्रेस आप सबको कुछ नया सरप्राइज दे दें. 

 

Advertisement
Advertisement