scorecardresearch
 

Son of Sardaar 2 Teaser: 'जस्सी' बनकर वापस आए अजय देवगन, पंजाब के बाद स्कॉटलैंड में बचाएंगे अपनी जान

अजय देवगन की नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ऑफिशियल टीजर रिलीज हुआ है जिसमें पूरी कास्ट की एक झलक दिखाई गई है. फिल्म में कई नए एक्टर्स की भी एंट्री हुई है जो देखने में मजेदार फील दे रही है.

Advertisement
X
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन
'सन ऑफ सरदार 2' में अजय देवगन

साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' अजय देवगन के फैंस की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. एक्टर ने पहली बार एक सरदार 'जस्सी' का रोल प्ले किया जिसमें उन्होंने खूब हंसाया. अब वो दोबारा जस्सी बनकर फैंस को हंसाने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' जल्द रिलीज होने वाली है जिसका ऑफिशियल टीजर रिलीज हुआ है.

'जस्सी' बनकर लौटे अजय देवगन

अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया जिसमें वो जस्सी बनकर वापस लौटे हैं. इस बार वो मृणाल ठाकुर संग रोमांस करते नजर आएंगे. पिछली बार उनके साथ बतौर फीमेल लीड सोनाक्षी सिन्हा शामिल थीं. वहीं फिल्म की पुरानी कास्ट में मुकुल देव और विंदू दारा सिंह का नाम भी शामिल है जो अपने किरदार 'टोनी' और 'टिट्टो' को दोबारा प्ले करेंगे. ये एक्टर मुकुल देव की भी आखिरी फिल्म होने वाली है. उनका एक महीने पहले निधन हो गया था.

देखें 'सन ऑफ सरदार 2' का टीजर:

'सन ऑफ सरदार 2' में कई नए एक्टर्स भी शामिल हैं. इस बार फिल्म के विलन रवि किशन हैं जो अजय देवगन को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. वहीं संजय मिश्रा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया, अश्विनी कलसेकर, नीरू बाजवा और शरत सक्सेना जैसे एक्टर्स फिल्म में बतौर सपोर्टिंग रोल प्ले करेंगे. अजय देवगन की फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले कई पंजाबी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और लिख भी चुके हैं. 

Advertisement

सीक्वल किंग बने अजय देवगन?

फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' साल 2025 में अजय देवगन की दूसरी फिल्म है. उनकी पिछली फिल्म 'रेड 2' मई में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. 'सन ऑफ सरदार 2' के बाद अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2' लेकर आएंगे जो उनकी एक और हिट फिल्म का सीक्वल है. वहीं अगर उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात की जाए, तो एक्टर 'धमाल', 'गोलमाल' और 'शैतान' फिल्मों के अगले पार्ट की तैयारी में जुटे हुए हैं जो कुछ समय में आने वाली हैं.

उनकी सबसे पॉपुलर फिल्म 'दृश्यम' का भी तीसरा पार्ट आना है. यानी अजय देवगन के आने वाले कई प्रोजेक्ट्स उनकी हिट फिल्मों का सीक्वल ही होने वाले हैं. ऐसे में क्या उन्हें 'सीक्वल किंग' का ताज मिलेगा, ये वक्त आने पर पता चल जाएगा. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement