सुपरस्टार आमिर खान एक लंबे इंतजार के बाद फाइनली बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. साल 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' की फ्लॉप के बाद, एक्टर ने फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया था. लेकिन इस बीच वो अपनी आने वाली फिल्म पर लगातार काम कर रहे थे. आमिर साल 2007 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं, जिसकी पहली झलक अब सामने आ गई है.
सामने आई 'सितारे जमीन पर' की पहली झलक
'आमिर खान प्रोडक्शंस' ने 'सितारे जमीन पर' का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें एक्टर एक बास्केटबॉल कोच का किरदार प्ले करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ 10 और एक्टर्स भी शामिल हैं जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि शायद वो फिल्म में एक्टर के स्टूडेंट्स का रोल प्ले करेंगे. इस फिल्म के जरिए आमिर 10 डेब्यू एक्टर्स को लॉन्च कर रहे हैं जिसमें अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर के नाम शामिल हैं.
फिल्म के इस पोस्टर से फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इस फिल्म से आमिर एक ऐसी कहानी अपने फैंस के बीच लेकर आ रहे हैं जो उन्हें खूब हंसाएगी और शायद बीच-बीच में थोड़ा इमोशनल भी करेगी. उनकी फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छूने के लिए तैयार है. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा भी शामिल हैं जो एक लंबे वक्त के बाद आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का हिस्सा बनी हैं. इससे पहले वो एक्टर के भांजे इमरान खान की डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में नजर आई थीं.
फिल्म का डायरेक्शन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो इससे पहले 'शुभ मंगल सावधान' जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं. इस फिल्म को दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है. वहीं इसका म्यूजिक 'तारे जमीन पर' के म्यूजिक डायरेक्टर रहे शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है. आमिर के साथ इस फिल्म को अपर्णा पुरोहित प्रोड्यूस कर रही हैं. उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.
क्या है 'सितारे जमीन पर' की कहानी?
आमिर खान ने कुछ समय पहले अपनी आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की कहानी का जिक्र किया था. उनकी फिल्म एक स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियन्स' का रीमेक है, जिसमें वो एक 'बहुत बदतमीज' बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पिछली बार उनकी 'तारे जमीन पर' ने फैंस को खूब रुलाया था. लेकिन इस बार उनकी 'सितारे जमीन पर' फैंस को खूब हंसाएगी.