scorecardresearch
 

Lata Mangeshkar के साथ Udit Narayan की आखिरी बातचीत का वो किस्सा, भावुक हुए सिंगर

उदित नारायण से लता जी मिलीं और कहा कि अभी कोरोना का माहौल है, हालात ठीक हों तो आ जाओ, मिलते हैं... और अब वो अंतहीन इंतज़ार है.

Advertisement
X
लता मंगेशकर, उदित नारायण
लता मंगेशकर, उदित नारायण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लता दीदी के निधन से शोक में देश
  • उदित नारायण ने शेयर किया किस्सा
  • आखिरी बार सिंगर से लता दीदी ने क्या कहा?

स्वर सरस्वती लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. संगीत जगत को हुई इस अपूर्णनीय क्षति पर सिंगर उदित नारायण लता को याद करते हुए भावुक हो गए. उदित ने लता जी के साथ कई गाने गए जो लोगों के दिलों पर छा गए. हम को हमीं से चुरा लो, दिल तो पागल है जैसे गाने लता जी के साथ उदित नारायण के नाम दर्ज हैं.

सिंगर उदित नारायण ने जताया दुख 

आजतक से बात करते हुए उदित नारायण ने लता दीदी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और रुंधे गले से उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया. उदित नारायण बताते हैं कि वो लता मंगेशकर के चार बंगला स्थित LM स्टूडियो में गाना गा रहे थे. तभी लता जी ने आसपास के लोगों से फोन पर बोला कि कौन गा रहा है, उनका ये बोलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. “उन्होंने मुझे बोला मैं लता बोल रही हूं. मैंने पूछा कि दीदी आपका स्वास्थ्य कैसा है. लता दीदी बोलीं कि ठीक हूं, लेकिन अभी-अभी हॉस्पिटल से आई हूं. कई दिन रहकर. मैंने बोला अब ठीक हो गये न. बस वही चाहिए.”.

Isha Ambani की शादी में Lata Mangeshkar ने पढ़ा था गायत्री मंत्र, सिंगल टेक में की थी रिकॉर्डिंग 

Advertisement

उदित बताते हैं, “मैंने लता जी से कहा कि बहुत दिल करता है, काफी महीने हो गए आप से मिले हुए. आप से आशीर्वाद लेना चाहता हूं. उन्होंने बोला कि कोरोना का माहौल है. इसलिये आपका अभी आना ठीक नहीं है, लेकिन जल्दी हम मिलेंगे.”

उदित नारायण ने बताया कि उस वक्त लता जी ने उनसे बहुत ही प्यार से बात की. ये बातचीत करीबन एक दो महीने पहले हुई थी.

Lata Mangeshkar Passes Away: विराट कोहली-वीरेंद्र सहवाग समेत दिग्गज क्रिकेटर्स ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि 

जब लता दीदी ने की उदित नारायण की तारीफ

उदित अपनी दीदी को याद करते हुए कहते हैं, “मैं अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली समझता हूं. बचपन से जिनकी आवाज सुनता आ रहा हूं. कभी सोचा नहीं था कि मुंबई आ पाउंगा और लता जी के साथ गाना गाने का मौका मिलेगा और उन्हें देखने का भी मौका मिलेगा. शुक्रगुजार हूं ऊपरवाले का कि उनके साथ एक से एक गाना गाने का मौका मिला.”

लता मंगेशकर ने उदित नारायण से उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि आपकी आवाज बहुत ओरिजिनल है, सुनने में बहुत अच्छा लगता है. उदित नारायण का कहना है कि लता दीदी का इतना कहना ही उनके लिये मां सरस्वती के आर्शीवाद जैसा था. 

Advertisement

लता दीदी को अनुराधा पौडवाल का आखिरी प्रणाम
उदित नारायण के अलावा गायिका अनुराधा पौडवाल ने भी स्वर कोकिला के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आजतक से बातचीत के दौरान अनुराधा पौडवाल ने बताया कि लता मंगेशकर उनके लिये क्या महत्व रखती हैं. वो कहती हैं कि मैं लता दीदी को देखने के लिये हॉस्पिटल गई थी, लेकिन अंदर नहीं गई. ऐसे वक्त में लोगों को तकलीफ होती है. मैं उन्हें प्रणाम करके आ गई.

अनुराधा बताती हैं, इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और, जो बसंत पंचमी के दिन मुझे लता दीदी का आर्शीवाद मिला था. ये कितनी बड़ी बात है की स्वयं सरस्वती बसंत पंचमी के दिन अपने स्वरों का आशीर्वाद देकर गए है. 

लता मंगेशकर चली गईं. अगर कुछ रह गया है, तो वो हैं उनकी कभी न भुला देने वाली यादें.

 

Advertisement
Advertisement