रोहनप्रीत ने घुटनों पर बैठ नेहा को पहनाई रिंग, सगाई का वीडियो वायरल
नेहा कक्कड़ की सगाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में रोहनप्रीत घुटनों पर बैठकर नेहा को अंगूठी पहना रहे हैं. वहीं नेहा भी उन्हें रिंग पहनाती दिख रही हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं और किस करते हैं. दोनों की जोड़ी साथ में जंच रही है.
सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों हैप्पी फेज में हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के नए सफर में कदम रख दिया है. वो रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. सोशल मीडिया पर नेहा की शादी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. नेहा की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज के भी वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. संगीत और हल्दी में नेहा ने जमकर डांस किया. सगाई सेरेमनी में रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री साफ नजर आई.
सगाई का वीडियो वायरल
नेहा कक्कड़ की सगाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में रोहनप्रीत घुटनों पर बैठकर नेहा को अंगूठी पहना रहे हैं. वहीं नेहा भी उन्हें रिंग पहनाती दिख रही हैं. इसके बाद दोनों एक दूसरे के गले लगते हैं और किस करते हैं. दोनों की जोड़ी साथ में जंच रही है. सगाई के लिए नेहा ने पिंक कलर को चुना. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा कैरी किया.
वहीं रोहनप्रीत सिंह ने व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया. रोहनप्रीत सिंह सगाई में काफी हैंडसम दिख रहे थे.
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने गुरुद्वारे में शादी रचाई. शादी के लिए भी नेहा ने पिंक कलर को चुका.
रोहनप्रीत और नेहा की शादी को लेकर लंबे समय से बज है. दोनों का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है. गाने का टाइटल नेहा दा ब्याह है. इस म्यूजिक वीडियो के लिरिक्स नेहा ने ही लिखे. गाने को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में नेहा और रोहनप्रीत की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.